ईमानदारी का मिसाल बना पंडरीपानी का धनेश निषाद
ईमानदारी का मिसाल बना पंडरीपानी का धनेश निषाद
तेजस्वी यदु/छुरा
आज के परिवेश में चारो ओर जहां चोरी,बेईमानी, लूटपात मची हुई है वही ईमानदारी भी देखने को मिलती है, दोपहर 1 बजे के लगभग निजी कचना धुरवा महाविद्यालय कार्यालय में एक ग्रामीण लड़का आया और वो पूरे स्टॉफ के सामने दो भूगोल पेट्रिकल फाइल एवं एक भूरे रंग का पर्स रखा और बताया कि सर मै छुरा से अपने घर पंडरीपानी डीह जा रहा था तो तहसील ऑफिस के आगे निजी कचना धुरवा कॉलेज मोड़ में दो फाइल और पर्स पड़ा हुवा मिला । जिसमे निजी कचना धुरवा महाविद्यालय का पता लिखा हुवा था। आपके कॉलेज के किसी छात्रा का है, समझ कर देने आया हूं, जमा किया। वही नाम पूछे जाने पर लड़के ने अपना नाम धनेश निषाद पिता मुरहा राम निषाद ग्राम पंडरीपानी(खरखरा) निवासी होना बताया।उन्होंने जो पर्स दिया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक तरुण निर्मलकर, विनोद यादव,आर आर कुर्रे ने खोलकर देखा उस पर्स में लेखराज ठाकुर पिता दूजलाल ठाकुर ग्राम पीपरछेड़ी पोस्ट मड़ेली का आधार कार्ड,ई श्रम कार्ड,आयुष्मान कार्ड,एटीएम कार्ड,मोबाइल सिम कार्ड एवं नगद राशि 3000 रूपये में मिला।उक्त लड़के को कॉल करके बुलाये जाने पर उसका ही सामान निकला जिसे उस लड़के को दिया गया।धनेश निषाद के इस ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ द्वारा किया जा रहा हैं।धनेश निषाद ने जो ईमानदारी की मिसाल पेश किया है,वह महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है जिसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी के साहू ,क्रीड़ा प्रभारी तरूण निर्मलकर, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आर आर कुर्रे,सांस्कतिक प्रभारी श्रीमती निर्मला यादव,पी के यादव,डीएलएड प्राध्यापक के आर साहू,सुश्री आरती साहू,ने धन्यवाद दिये।