*1010 सुंदरकांड पाठ कर मनाया श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति की 14वां स्थापना दिवस* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*1010 सुंदरकांड पाठ कर मनाया श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति की 14वां स्थापना दिवस*

 *1010 सुंदरकांड पाठ कर मनाया श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति की  14वां स्थापना दिवस*



गोबरा नवापारा नगर

नगर की धार्मिक, सामाजिक कार्यों में अग्रणीय जनकल्याकारी स्था श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति की स्थापना 14 मार्च 2009 को इसके संस्थापक राजू काबरा ने की थी। जिसका महा उत्सव ब्राम्हणपारा स्थित दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर में मनाया गया जो कि स्थापना का स्थान है।


 अध्यक्ष धरम साहू ने बताया कि समिति के द्वारा  1010 सुंदरकांड पाठ हुआ जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इन 13 वर्षों में इस समिति ने हर क्षेत्र में इस समिति ने हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चाहे धार्मिक आयोजन हो, जनकल्याण एवं समाज के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर राशन सामग्री उपलब्ध कराना हो, आर्थिक स्थिति के कमजोर छात्र-छात्राओं को पढ़ाना हो, निर्धन कन्या के विवाह संपन्‍न कराना हो, अति जरुरतमंद के ईलाज हेतु नगद राशि सहयोग हो। धार्मिक  आयोजन में नानी बाई का मायरा, श्रीमद् भागवत कथा, श्री राम कथा, 51108 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ आदि हर जनकल्याणकारी, धार्मिक आयोजन को संपन्‍न किया है।

 इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राजू काबरा को उनके अतुलनीय सहयोग, सेवा को देखते हुए शाल श्रीफल से सम्मान किया गया । समिति के पूर्व संरक्षक कमलेश सौरज को शाल, श्रीफल एवं नगद राशि से सम्मनित किया गया एवं पूर्व अध्यक्ष रुपेन्द्र चन्द्राकर का भी एवं वर्तमान अध्यक्ष धरम साहू को भी शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया ।



इस अवसर पर सभी ने अपने विचार व्यक्‍त किये। संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि समिति में सर्वप्रथम अनुशासन एवं समिति के जनकल्याण कार्यों को प्राथमिकता दी गई । इन 13 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव आये पर समिति अपनी जनकल्याणकारी कार्यों से पीछे नहीं हटी ।

इस अवसर पर संस्थापक राजू काबरा, संस्था के संरक्षक पवन कुमार यदु, मोहन पंजवानी, अध्यक्ष धरम साहू, उपाध्यक्ष सुमीत पंजवानी, सचिव ओमप्रकाश शर्मा, सहसचिव कृष्णा यदु, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी, मंत्री रुपेन्द्र चंद्राकर, गुलाब, पप्पू, धनराज, नेमी साहू, कुलेश्‍वर चक्रधारी, भूपेन्द्र साहू, मनहरण शर्मा, गोविन्द राजपाल, सोनू गुप्‍ता, अजय गुप्‍ता एवं हनुमान चालीसा समिति की अध्यक्षश्रीमती कविता इसरानी, उपाध्यक्ष श्रीमती आरती काबरा, सचिव श्रीमती तारणी शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉली निषाद एवं सदस्य कु.पिंकी, मोहिनी, यामिनी, मुस्कान, लक्ष्मी साहू, के.के.निषाद, साक्षी कंसारी, श्रीमती प्रेमलता राठी, श्रीमती अंजू पंजवानी एवं मोहल्‍ले के सभी हनुमान भक्‍त उपस्थित थे। 

इस दौरान भजन गायक जिसमें कु.डॉली निषाद, गुलाब, नेमी साहू, सुमीत पंजवानी ने अपने भजनों से भक्‍तों के खूब झुमाया। संरक्षक पवन यदु ने सभी के प्रति आभार व्यक्‍त किया। आरती के पश्‍चात प्रसाद वितरण किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads