*"नगरी विकासखंड के दिवंगत शिक्षकों के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि तथा समूह बीमा की राशि"* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*"नगरी विकासखंड के दिवंगत शिक्षकों के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि तथा समूह बीमा की राशि"*

 *"नगरी विकासखंड के दिवंगत शिक्षकों के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि तथा समूह बीमा की राशि"*



जयलाल प्रजापति/सिहावा-नगरी

  आदिवासी विकासखंड नगरी शिक्षा विभाग के प्रेमलाल नाग प्रधान पाठक  प्राथमिक शाला कमारपारा अमाली का दिनांक 11.03.2022 को आकस्मिक निधन हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने तत्काल संवेदनशीलता बरतते हुए शासन के नियमानुसार स्वर्गीय प्रेमलाल नाग की पत्नी को उनके परिजनो की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि पचास हजार रुपये प्रदान किये जाने के त्वरित निर्देश दिए | बी.ई.ओ. नगरी सतीश प्रकाश सिंह के निर्देश पर महेश्वरी ध्रुव सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मंगल सिंह वनराज  सहा.ग्रेड.-02, संकुल शैक्षिक समन्वयक केपी साहू ने स्वर्गीय प्रेमलाल नाग प्रधान पाठक की पत्नी श्रीमती कनेश्वरी नाग को गृह ग्राम सामतरा, नगरी जाकर परिजनों की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि पचास हजार रुपये प्रदान किये | इसी प्रकार वीर सिंह वट्टी  प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गोहानपारा का दिनांक 12.03.2022 को आकस्मिक निधन हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के त्वरित निर्देश पर कार्यालयीन कर्मचारी वासुदेव मरकाम सहा.ग्रे.-02 संकुल शैक्षिक समन्वयक कृष्ण कुमार नाग, तुला राम ध्रुव भृत्य ने स्वर्गीय वीर सिंह वट्टी  प्रधान पाठक की पत्नी श्रीमती ईशबती वट्टी को गृह ग्राम कोंगेरा, नगरी जाकर परिजनों की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि  पचास हजार रुपये प्रदान किये | नगरी विकासखंड के दिवंगत शिक्षक योगेश्वर कुमार ध्रुव सहायक शिक्षक एल.बी की पत्नी श्रीमती दुलारी बाई ध्रुव को बीईओ कार्यालय नगरी में 16 मार्च को  समूह बीमा की राशि तीन लाख रुपये का चेक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने प्रदान किये | इस अवसर पर प्राचार्य डा. शैल चंद्रा, महेश्वरी ध्रुव सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआर टंडन सहा.ग्रेड.-02, मंगल सिंह वनराज  सहा.ग्रेड.-02, मनीषा ठाकुर सहा.ग्रेड.-03 ,प्रधान पाठक चैतुराम कँवर एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads