211 वाहिनी सीआरपीएफ थनौद नया रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया पूरे उत्साह के साथ
211 वाहिनी सीआरपीएफ थनौद नया रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया पूरे उत्साह के साथ
नया रायपुर (थनौद)
211 वाहिनी ( सीआरपीएफ , थनौद , नया रायपुर ) ने " अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस " पूरे उत्साह के साथ मनाया और महिलाओं के लिए एक सहायक कार्य वातावरण बनाने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती माया जायसवाल जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । श्रीमती सोनाली रंजन सहधर्मिणी श्री संजीव रंजन , कमांडेंट 211 वाहिनी , सीआरपीएफ ने कार्यस्थल में समावेश और विविधता के महत्व के बारे में बताया और जीवन के सभी क्षेत्रों में लैंगिक भेदभाव को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया और उनकी उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया ।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को एक दूसरे से जुड़ने सहयोग करने और समर्थन करने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाकर महिलाओं को सशक्त बनाना और भाईचारे को प्रोत्साहित करना है । इस वर्ष की थीम ' जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारों को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
वही इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने अपनी सहभागिता कर बहुत ही खुशी जाहिर किये।