आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..26-03-2022*..🎋


✍🏻संसार के हर वस्तु के अच्छे-बुरे दो पहलू हैं। जिनकी दृष्टि अच्छी है उन्हें उसमें अच्छाई नजर आती है और जो बुरा देखने के आदी हैं उन्हें बुराई पहले ही दिख जाती है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃



💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻उम्मीद, उतार चढ़ाव, अनपेक्षित घटनाएं (परिणाम) और समस्याएं जीवन का हिस्सा है। हर परिस्थिति मे कभी उम्मीद ना खोना क्यूंकि रात्रि का घोर अंधियारा सवेरे की सूर्य प्रकाश से ख़तम हो जाता है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

🙏 *ॐ शांति* 🙏

मर्यादा रखनी जरूरी है... जब धन की कमी हो तो खर्चे में, और जब *ज्ञान* की कमी हो... तब *चर्चा* में।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*26 मार्च:-*_ परमात्मा (God Father) का सच्चा साथी बनने के लिए  स्वयम में वफादारी और ईमानदारी का गुण होना आवश्यक है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰

🦁मीठे बच्चे तुम स्त्री पुरुष नहीं, वास्तविक रूप में, इस शरीर में बैठी हुई,ज्योति बिंदु आत्मा हो एक समान l 🇲🇰

🕯️स्वयं ज्योति बिंदु परमात्मा, शिव भगवान l दे रहा हूं तुम्हें, यह सत्य ज्ञान l अभी इस अंतिम समय के, अंतिम घड़ी में,तोड़ दो देह का भान l खुद को और मुझ खुदा को, जो हूं, जैसा हूं, वैसा ही जान और मान l 👏🏻

👨🏼‍🦱छोड़ दे, मिटने वाले, मिट्टी के देह का, अभिमान l हर रोज, बार-बार, दे रहा हूं मैं तुम्हें, तुम्हारी पहचान l अभी मत रहना, इससे अनजान l धारण करो, अपने सत्य स्वरूप का स्वमान l 😇

🦚अब यह दुनिया, बननी है शमशान l थोड़े समय के ही हो, तुम आत्माएं, इस दुनिया के मेहमान l सभी को मुक्तिधाम, घर ले जाने का, दिया है मैंने फरमान l 📞

🎇वहां नहीं है इस दुनिया के, सूरज,चांद,सितारे और आसमान l मैं ज्ञान सूर्य और तुम आत्माएं सितारों का, है वह दिव्य रोशनी का जहान l अब मेरी ही श्रीमत और याद पर, देना है पूरा ध्यान l 🕯️

🪆फिर मेरे साथ चलोगे, बनकर पावन और महान l फिर से आओगे इस खेल में, जब होगा जन्नत ए जहान l उसमें संपूर्ण पवित्र देवी देवता होंगे, गुणवान, चरित्रवान, धनवान l👏🏻
🌲💥🌲💥🌲💥🌲💥🌲

अनमोल वचन :

एक बार बादशाह अकबर ने बीरबल को कहा कि इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो कि अगर मैं खुशी में पढूंँ तो दुंःख हो और दुःख में पढूंँ तो खुशी हो.....तो उसने लिखा  ये वक्त भी गुजर जाएगा ।

🙏ओम् शान्ति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

🌲💥🌲💥🌲💥🌲🌲💥
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
*गीता में  से कहा है, कि निमित्त-मात्र हो जा तू यह विचार ही छोड़ दे कि तू कर्ता है। निमित्त शब्द बड़ा बहुमूल्य है।। इस शब्द के मुकाबले दुनिया की किसी भाषा में शब्द खोजना बहुत मुश्किल है। निमित्त का अर्थ है, कि मैं कारण नहीं हूँ।। मैं तो सिर्फ बहाना हूँ, मेरे द्वारा हो गया। मेरे द्वारा न होता तो किसी और के द्वारा होता। जो होना है, वह होता। जो घटना है, वह घटता इसके बीच अपने अहंकार को न लाएं।।*
            OM shanti
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*हम जीवन में क्या करते हैं उससे भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हमारे अंदर क्या चल रहा है...या यूं कहें हमारी स्वभाविकता  ही हमारा वास्तविक अस्तित्व है...अगर हम अंदर से अच्छे हैं ,ईमानदार हैं,पवित्र हैं तो हमसे सब अच्छा ही होगा ,फिर हमको इसकी चिंता करने की आवश्यकता ही नहीं...हम अंदर से नम्र हों,प्रेमी हों,दया से भरे हों तो सभी के लिए यही प्रतिक्रिया निकलेगी,इसके लिए हमको अलग से प्रयत्न नहीं करना है, यह स्वाभाविक होगा, अगर मन  में गंदगी,गंध भरी हो और बाहर सुगंध फैलाना चाहें तो यह संभव नहीं है ,यह बिल्कुल हमारे ड्योडुरेंट लगाने जैसा होगा..जितनी शरीर से ज्यादा अप्रिय गंध ,उतना ही ज्यादा ड्योड्रेंट लगाना हम शुरू कर देते,और ये भूल जाते कि ये क्षणिक है, बेहतर होगा हम अंदर से शुद्ध बनें..आज अपने प्रभु से समभाव पूर्ण दोषमुक्त जीवन जीने की अलौकिक प्रार्थना के साथ...**
                 ॐ शान्ति
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*हम अपने मन पर काबू तभी पा सकते है..! जब हम पक्का निश्चय करें!*

  *निश्चय के बिना काबू पा नही  सकेगें..और हम हमेशा कमज़ोर होकर इधर -उधर भटकते रहेगें..!*

*निश्चय केवल विश्वास से ही हो सकता है..*

*विश्वास उस परमात्मा मे,*

*सत्य मे,*

*अपने धर्म मे* 

*इसलिए विश्वास उस ईश्वर और सत्य को जानने मे रखें.....*
          OM shanti
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*परखता तो वक्त है,*

    *कभी हालात के रूप मे ,*

    *कभी मजबूरीयों के रूप मे,*

*भाग्य तो बस आपकी*

    *काबिलियत देखता है !*


*जीवन में कभी किसी से,*

      *अपनी तुलना मत करों*

      *आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है ।*
            ओम शान्ति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚

💥🌿💥🌿💥🌿💥🌿💥


अनमोल वचन :


आत्मा के ज्ञान के बिना पूरा सकारात्मक बनना असंभव हैं। नकारात्मकता खुद को शरीर समझ कर जीने से आती है। क्योंकि शरीर और शरीर से जुड़ी हर चीज खत्म हो जाती है। पहले उसको पाने की प्यास फिर पा कर उसे खोने का डर कभी भी आपको सदा सकारात्मक रहने नहीं देगा।


🙏ओम् शान्ति 🙏


💐आपका दिन शुभ हो 💐


💥🌿💥🌿💥🌿💥🌿💥


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads