छत्तीसगढ राज भाषा मे प्राथमिक शिक्षा को लेकर खाली पांव धुम रहे फिल्म लेखक को भूपेश बधेल ने दिया आश्वासन
छत्तीसगढ राज भाषा मे प्राथमिक शिक्षा को लेकर खाली पांव धुम रहे फिल्म लेखक को भूपेश बधेल ने दिया आश्वासन
भरत कुम्भकार/खरोरा,,
भूपेश बघेल के मुख्यमंत्रीत्व काल में राजभाषा छत्तीसगढ़ी लगातार फल-फूल रही है वही राजभाषा छत्तीसगढ़ी में प्राथमिक शिक्षा को लेकर नगर खरोरा के युवा पत्रकार गजेंद्र रथ वर्मा ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस 28 नवम्बर से राजभासा में पढ़ाई शुरू होने तक खुले पांव रहने का संकल्प लिया था जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकल्प पूर्ति के लिए आशान्वित करते हुए खुले पांव रहने के संकल्प को तुड़वाया और राजभाषा को लेकर कहा कि उनकी सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के लोक परंपरा भासा को प्रोत्साहित करने को लेकर वचनबद्ध है उन्होंने जानकारी दी कि राजभासा में किताब छप कर तैयार है और इसकी पढ़ाई भी सत्र से जारी होगी उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में अपनी राजभासा को लेकर लोगों में मांन का भाव आया है, लोगों को अपनी भासा में व्यवहार करने में गर्व हो रहा है मुख्यमंत्री ने गजेंद्र को उनके प्रण के लिए बधाई दी और लगातार बीते 4 महीने से खुले पांव रहने पर संवेदना जताते हुए मातृ भासा के लिए उनके भाव को सम्मानित किया इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा राजभाखा में व्यवहार करने कहा।
बतादें के गजेंद्र रथ वर्मा नगर के प्रतिभावान लेखक, पत्रकार, फिल्मकार और राजभाखा में लगातार काम करने वाले युवा हैं। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन द्वारा चरण पादुका भेंट किया ।
