ग्राम पंचायत गुल्लू में मनरेगा कार्य के दौरान रोजगार दिवस मनाया गया.. - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम पंचायत गुल्लू में मनरेगा कार्य के दौरान रोजगार दिवस मनाया गया..

 ग्राम पंचायत गुल्लू में मनरेगा कार्य के दौरान रोजगार दिवस मनाया गया..



*आरंग*-

 ग्राम पंचायत गुल्लू में नया तालाब  निर्माण (दुर्गा लोधी के घर के पीछे) रोजगार दिवस मनाया गया वही रोजगार सहायक *भीमदेव मनहरे* ने कहा कि आजीविका संवर्धन के गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हितग्राही मूलक कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराया गया।

राष्ट्रीय ग्रामीण महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत ग्राम के महिला व पुरुष आगे आ रहे हैं जिसमे रोजगार के लिए संकट के दौर में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मनरेगा कार्य सहायक सिद्ध हुआ है।

वही कार्य के दौरान पंचप्रतिनिधि *अशोक यादव* ने कहा कि मनरेगा वास्तव में ग्रामीण भारत के निर्माण की और हमारे पर्यावरण को सहेजने वाली योजना हैं, हमारे ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं आगे आकर रोजगार के इस अवसर का लाभ ले रही हैं।

उक्त कार्यक्रम में पंच जागेश्वर प्रसाद साहू,बैसाखू राम बर्मन,कविता ध्रुव,केशव साहू, गौठान समिति के अध्यक्ष दिलीप ढीढी,हेमराज टंडन,थनेश यादव,जनक यादव,जगदीश धीवर,महिला मेट रेखा साहू,इशू साहू,माखन धीवर,संतु राम साहू,धनीराम साहू,विष्णु राम साहू,संतोष लोधी,राधेश्याम साहू,चंद्रिका धीवर और ग्राम पंचायत गुल्लू के वार्ड नं 1से 10 तक के सभी मनरेगा मजदूर उपस्थित थे.।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads