ए ए एफ टी विश्वविद्यालय का वार्षिक खेल समारोह समापन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ए ए एफ टी विश्वविद्यालय का वार्षिक खेल समारोह समापन

ए ए एफ टी विश्वविद्यालय का वार्षिक खेल समारोह समापन


भरत कुम्भकार/खरोरा

खरोरा स्थित एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविज़न विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कार्यक्रम 'एथलेटिका'। विश्वविद्यालय के कुलपति और मारवाह स्टूडियो के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के मद्देनजर 3 दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन दिवस के अवसर पर पुरष्कार वितरण समारोह हुआ इस मौके पर विश्वविद्यालय की निर्देशिका डॉ शिखा वर्मा कश्यप ने कहा कोरोना के बाद यह विश्वविद्यालय का पहला स्पोर्ट्स इवेंट था जो बच्चों के अनुशाशन और शिक्षकों के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।


विश्वविद्यालय के डीन श्री संतोष स्वर्णकार ने भी खेलकूद में अनुशासन की महत्त्व बताते हुए कहा कि खेल में प्रतिद्वंदिता प्रतिद्वंदी से नहीं बल्कि खेल से होनी चाहिए और खेल को जीतने या हारने के बजाय उसे खेल भावना से खेलनी चाहिए और हमारे छात्रों ने ऐसा कर के दिखाया ।


पुरष्कार समारोह में विजेताओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोतसाहन स्वरूप मैडल, ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं में टीम जल ने क्रिकेट में विजय हासिल किया, वॉलीबॉल में भी टीम जल ही ने बाजी मारी, बैडमिंटन मॅस सिंगल्स में थल तो वहीं गर्ल्स सिंगल्स में जल मिक्स डबल्स में अग्नि ने बाजी मारी तो वहीं चेस में टीम जल ने बाजी मारी, कैरम सिंगल्स में वायु तो वहीं डबल में अग्नि टेबल टेनिस के मॅस सिंगल्स में अग्नि गर्ल्स सिंगल्स में जल, मैस डबल्स में जल ने बाजी मारी। इस खेल समारोह सहायक प्रोफेसर पि बि एस सुब्रमानियम के देखरेख में संपर्ण हुआ और विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक और अन्य कर्मचारीयों के प्रयास से ये सफल हुआ ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads