आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..17-03-2022*..🎋


✍🏻संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एक मात्र प्राणी है, जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है, इसे खोईए मत इन्सान तो हर घर में पैदा होते हैं, बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐


🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻खूबसूररत चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है, ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है, ओहदा और पद भी एक दिन खत्म होता है, लेकिन एक अच्छा इंसान हमेसा अच्छा इंसान ही रहता है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*17 मार्च:-*_ जो रोते है वो खोते है जो हसते है वो पाते है, इसलिए दुःख की दुनिया को नही देखना, सुख की दुनिया बनानी है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰

*ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ*
                    ‼️li.कर्मो.से.डरो.ईश्वर.से.नही.li‼️*
          
अच्छा *दिखने.li* के लिये मत जिओ
बल्कि *अच्छा.li* बनने के लिए जिओ

जो *झुक.li* सकता है वह सारी
दुनिया को *झुका.li* सकता है

अगर बुरी आदत *समय.पर.न.बदली.li* जाये
तो बुरी आदत *समय.बदल.देती.li* है
                ॐ शांति
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️
चलते रहने से ही *सफलता.li* है,
रुका हुआ तो पानी भी *बेकार.li* हो जाता है

*झूठे.दिलासे.li* से *स्पष्ट.इंकार.li* बेहतर है

अच्छी *सोच.li*, अच्छी *भावना.li*,
अच्छा *विचार.li* मन को हल्का करता है

मुसीबत सब पर आती है,
          कोई *बिखर.li* जाता है
                    और कोई *निखर.li* जाता है !!
              ओम शांति
🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰

👸मीठे बच्चे मैं खुदा आया हूं वहां से, जहां पर नहीं है, इस दुनिया के सूरज  चांद सितारों की रोशनी l 🤗


💓वहां पर बिना सूरज चांद के,सदा ही है,लाल सुनहरी चांदनी l उस घर से तुम रूहे जब जमी पर आए, तब यह दुनिया पाक पवित्र जन्नत थी, बड़ी सुहानी l👀

👨🏼‍🦱 तुम सभी शहजादे, शहजादीया थी, महाराजा और महारानी l जब तुम  रूहे, खुद को और मुझ खुदा को भूलकर, बन गए देह अभिमानी l 🤟🏻

🏕️इस मिट्टी के जिस्म में, कब्र दाखिल हो गई हो रूह, बन गई जिस्मानी l जिंदादिल  रूहे, परीस्तानी, बन गए मुर्दे, कब्रिस्तानी l सभी में आ गई, नापाक  आदतें, शैतानी l 🗿

🛺अपना ईमान धर्म छोड़, करने लगे सभी बेईमानी l अभी दुखदाई, दोजक, जहन्नुम बन गई, यह दुनिया पुरानी l अब मैं खुदा धरती पर आया हूं, सभी रुहो का, सुप्रीम बाप रूहानी l 🚡

👍🏻मुझे नहीं है, देह अपनी l ब्रह्मा आदम के जुबां से, सभी रूहो   को देता हूं मैं, ज्ञान रूहानी l मैं मैं करने वाले, बन गए सभी, देह अहंकारी और देह अभिमानी l 🦍

🎇💓अब मुझ खुदा को, दे दो इसकी कुर्बानी l तो खत्म हो जाएगा, तुम्हारे अंदर का रावण शैतान और यह दुनिया शैतानी l मुझ खुदा को ही, इस दुनिया को पाक, पवित्र, जन्नत है बनानी l👸

⚓ हे जिस्म में दफन हुए रुहो, सुनो मुझ खुदा की वाणी l अभी इस दुनिया में, बड़ी भारी कयामत है आनी l अब अपने को रूह समझ, याद करो, मुझ सुप्रीम बाप को रूहानी l🧎🏻
🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️
चलते रहने से ही *सफलता.li* है,
रुका हुआ तो पानी भी *बेकार.li* हो जाता है

*झूठे.दिलासे.li* से *स्पष्ट.इंकार.li* बेहतर है

अच्छी *सोच.li*, अच्छी *भावना.li*,
अच्छा *विचार.li* मन को हल्का करता है

मुसीबत सब पर आती है,
          कोई *बिखर.li* जाता है
                    और कोई *निखर.li* जाता है !!
              ओम शांति
🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️
🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈

अनमोल वचन : 

मुश्किलों से से कह दो, उलझा ना करें हमसे,हमें हर हाल में जीने का हुनर आता है। चलो, आज हम दिनभर मुस्कुराते हैं और मुश्किलों को हराते हैं !!

🙏ओम् शांति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो। आप स्वस्थ रहें,मस्त रहें और अपनों के साथ जुड़े रहें।💐 

🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads