राजिम का एक मात्र मिनी स्टेडियम बना शराबखोरी का अड्डा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम का एक मात्र मिनी स्टेडियम बना शराबखोरी का अड्डा

 राजिम का एक मात्र मिनी स्टेडियम बना शराबखोरी का अड्डा





राजिम

 नगर पंचायत राजिम में खेल व खिलाडिय़ों के लिए निर्मित एकमात्र मिनी स्टेडियम में खिलाडियों के स्थान पर शराबी और असमाजिक तत्वों का डेरा रहता है शाम होते ही मैदान के अंदर दीवार फांदकर शराबी आते हैं और जाम पर जाम छलकाए जाते हैं पूरे मैदान में हर तरफ सिर्फ शराब के बोतल, नशे के सामान, डिस्पोजल और चखना के पालीथिन ही नजर आता है खेल और खिलाड़ी जिससे दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं विडंबना ये है कि इस ओर क्यों किसी का ध्यान नही जाता और जिम्मेदार लोग इस विषय पर कुछ क्यों नही करते। नगर में प्रतिभाओं की कमी नही है  जबकि कमी सुविधाओं की है इसके बावजूद नगर व क्षेत्र के युवा समय समय पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में आगे आ रहे हैं ऐसे में एकमात्र स्टेडियम खेल मैदान का इस प्रकार दुरूपयोग किया जाना अत्यंत शर्मनाक है आम जनता को भी इस बात को समझना चाहिए कि कम से कम विद्या अर्जन के स्थान ,खेल के मैदान आदि स्थलों में नशाखोरी और अन्य असामाजिक कृत्य न करें।

अब देखना ये है कि इस समस्या पर आगे आकर इस पर कौन कार्यवाही कराता है.....???

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads