भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा किया गया सफाई
भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा किया गया सफाई
नवापारा नगर
भामाशाह साहू सद्भाव समिति के बैनर तले राजिम माघी पुन्नी मेला कि पश्चात फैले कचरा की सफाई के लिए कुलेश्वर महादेव मंदिर के आसपास के सभी कचरा को साफ किया गया जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे संरक्षक घनश्याम साहू मकसूदन राम साहू एसआर सोन अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू मानिक राम साहू कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी सह सचिव डेरहू राम साहू सलाहकार बहूर राम साहू संगठन मंत्री संपत साहू मीडिया प्रभारी पुणे इंद्र साहू डॉ लीला राम साहू एवं कार्यकारिणी सदस्य रवि शंकर साहू लाला राम साहू दिनेश कुमार साहू शत्रुघ्न लाल हिरवानी नारायण राम साहू सुरेंद्र साह डॉक्टर जे एल साहू हेमलाल साहू राम नारायण साहू इस प्रकार से सभी लोगों की उपस्थिति में पर्यावरण को दृष्टिगत करते हुए सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।