मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया लक्ष्मण झूला का लोकार्पण,,अंचल के लोगों को मिली ऐतिहासिक सौगात - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया लक्ष्मण झूला का लोकार्पण,,अंचल के लोगों को मिली ऐतिहासिक सौगात

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया लक्ष्मण झूला का लोकार्पण,,अंचल के लोगों को मिली ऐतिहासिक सौगात




राजिम पुन्नी मेला- 

 राजीव लोचन मंदिर से कुलेश्वर महादेव मंदिर और लोमश ऋषि आश्रम तक नवनिर्मित लक्ष्मण झूला (सस्पेंशन ब्रिज) का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया। राजिम माघी पुन्नी मेला समापन अवसर पर बहुप्रतिक्षित लक्ष्मण झूला को अंचल की जनता के नाम समर्पित किया गया। त्रिवेणी संगम राजिम में निर्मित इस ब्रिज से अब वर्षभर लाखों की संख्या में राजिम आने जाने वाले पर्यटकों के लिए अभूतपूर्व सौगात है। उल्लेखनीय है कि पर्यटकों को राजीव लोचन मंदिर से कुलेश्वर महादेव मंदिर या लोमष ऋषि आश्रम से कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल मार्ग से ही नदी पार करके जाना पडता था, जो बरसात के दिनों में अत्यंत जोखिमभरा था। महानदी पर निर्मित यह ब्रिज अपनी वास्तुकला के कारण काफी आकर्षक है इसमें रोशनी के लिए आधुनिक एवं सुसज्जित प्रकाश व्यवस्था है। जिसके कारण रात को भी पर्यटकों का आवागमन सुगमता से हो सकता है। राजिम संगम स्थल पर निर्मित यह सस्पेंशन ब्रिज राज्य के बाहर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा, जिससे इस पौराणिक स्थल का ख्याति दूर-दूर तक फैलेगी एवं लगातार पर्यटकों की वृद्धि होगी। 




ब्रिज की चौंडाई 3.25 मीटर है तथा लंबाई 610 मीटर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मण झूला अंचल के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल, अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, कलेक्टर नम्रता गांधी, एसपी श्री जे.आर. ठाकुर एवं अन्य अतिथिगण मौजूद थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads