आरोप---खिलाड़ियों के साथ धोखा
आरोप---खिलाड़ियों के साथ धोखा
अभनपुर
नवम्बर 2021 में जिला संभाग करते हुए राज्य स्तर पर बिलासपुर में नए आवासीय परिसर के लिए बच्चो का तीन खेल में चयन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ जो बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 7 नवम्बर से 10 तक चला ।
हॉकी ,आर्चरी और एथलेटिक्स विभाग के लिए बच्चो का ट्रायल हुआ जिसमें दिसम्बर में हॉकी और आर्चरी के बच्चों का चयन सूची जारी हो गया है परंतु एथलेटिक्स बच्चो का लिस्ट अब तक जारी नहीं हुआ है अधिकारी से बात करे तो कोई जवाब देने तैयार नहीं ।
माननीय भूपेश बघेल जी बड़े सपने लेकर राज्य के बच्चों के खेल प्रतिभा को निखारने और देश विदेश में बच्चो के आगे बढ़ने के दिशा में कार्य दिशा देने एक सपने के साथ स्टेडियम का निर्माण और समुचित व्यवस्था किये पर माननीय मुख्यमंत्री के सपने अधिकारियो के मनमानी के भेंट चढ़ रहा है ।
आखिर किस वजह से एथलेटिक्स विभाग की सूचि अब तक रोकी गई है जबकि अन्य दो विभाग के सूची जारी हो चुके है ,बच्चो के मनोदशा पर क्या विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा? ,क्या बच्चे हतोत्साहित नहीं होंगे ? सूचि रोकने का कारण क्या है?क्या अधिकारीयो का एक वर्ग चाहता है कि छत्तीसगढ़ में बेहतरीन खिलाडी पैदा न हो ,या कोई और कारण है,कारण जो भी हो पर खिलाड़ी बच्चो के भविष्य ,छत्तीसगढ़ के भविष्य के साथ कैसा भद्दा मजाक है यह आखिर अधिकारी सूची क्यों जारी नहीं कर रहे है ?
मैं आप सभी से निवेदन करना चाहता हूँ ये परिस्थिति बदले तो बच्चो के हुनर में निखार आएगा और भविष्य फिर बच्चो के साथ खेल क्षेत्र में हमारे छत्तीसगढ़ का उज्जवल भविष्य होगा ।उन जिम्मेदार अधिकारियों से भी निवेदन है कृपया सूची जारी कर बच्चो का अभ्यास प्रारम्भ करे