प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आरंग में महाशिवरात्रि पर्व मनाया बड़ी धूमधाम से
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आरंग में महाशिवरात्रि पर्व मनाया बड़ी धूमधाम से
आरंग
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अमर ज्योति भवन गुढ़ियारी आरंग में महाशिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
सेवा केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी लता दीदी ने शिवरात्रि के भावार्थ को बड़े ही सहज शब्दो से बताया कि कलयुग के इस घोर अंधकार में जहां दुख अशांति पापाचार, दुराचार की पराकाष्ठा हो जाती है तो हमें इन दुखों से छुड़ाने व विकारों से मुक्त करने, सुख व शांति की स्वर्णिम दुनिया स्थापन करने मुक्ति व जीवन मुक्ति का हमें वर्षा देने स्वयं इस धरा पर शिव परमात्मा अवतरित होते हैं उनके दिव्य "का ही यादगार शिवरात्रि है। परमात्मा शिव जो कि सर्व आत्माओं के पिता है औऱ हमारी गति व सद्गति करने अवतरित होते हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री द्वारका साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि परमात्मा शिव के निर्देश से उनके द्वारा इस संस्था में दिए जा रहे ज्ञान को धारण कर अनेक आत्माओं ने गृहस्थ जीवन में रहकर भी अपने जीवन को सुख शांतिमय बनाकर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है अपने अंदर की बुराइयों व विकारों का त्याग करते कर्म करने से ही हम श्रेष्ठ वा सुखी जीवन जी सकते हैं जो कि स्वयं परमात्मा के गीता ज्ञान अर्थात मुरली से ही संभव है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बहन चंद्रकला साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जीवन के सभी समस्याओं का समाधान परमात्म ज्ञान से ही संभव है जिससे हम अपने अंदर के दुर्गुणों को दूर कर सद्गुणों को धारण कर सकते अपने जीवन को कृतार्थ कर लेते हैं जो कि समाज परिवर्तन का कार्य इस संस्था द्वारा किया जा रहा है व सराहनीय है।
तत्पश्चात शिव जयंती के इस पावन पर्व पर शिव ध्वजारोहण किया गया जहां आस पास क्षेत्र से संस्था से हुए भाई-बहने, नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।