राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आत्मनिर्भर हो रही नारी शक्ति----डोमेश्वरी वर्मा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आत्मनिर्भर हो रही नारी शक्ति----डोमेश्वरी वर्मा

 राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आत्मनिर्भर हो रही नारी शक्ति----डोमेश्वरी वर्मा



    सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

 समाज कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित वृद्धजन महिलाओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आज ग्रामीण क्षेत्रों में नारी शक्ति आत्मनिर्भर हो रही हैं ।




    समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नारी शक्ति के इस सम्मान समारोह के लिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर भूपेंद्र पांडे व जनपद सीईओ वीरेन्द्र जायसवाल का धन्यवाद देते हुए कहा कि  राज्य की भूपेश सरकार ने गौठान गौधन न्याय योजना के माध्यम से नारी शसक्तीकरण की दिशा में प्रशंसनीय कार्य किया है आज समूह से जुड़ी महिलाएं गांव गांव में गौठानो के माध्यम से एक से बढ़कर एक दैनिक उपयोग की सामग्री एवं खाद्य सामग्री बना रही हैं बेंच रही है और आत्मनिर्भर बन रही हैं ।

    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा विधायक प्रतिनिधि हर्षित शर्मा समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर भूपेंद्र पांडे जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव मनरेगा सीईओ ने दिव्यांग दंपति को प्रोत्साहन राशि का एक लाख का चेक प्रदान किया

     *बुढ़ापे का मिला सहार तो खिल उठे चेहरे*



   बुढ़ापे में बृद्धजनों का एक ही साहार होता है ओर वह है लाठी जिसके सहारे यहां से वहां जहां भी आना जाना हो वृद्धजन करते रहते है कार्यक्रम में वृद्ध महिलाओं को बुढ़ापे की लाठी कुंभड़ी एवं श्रवणयन्त्र ओर ट्रायसिकिल वितरित की गई जिन्हें पाते ही वृद्ध महिलाओ के चेहरे खिल उठे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads