ब्रह्माकुमारीज मगरलोड में होली त्योहार पर आध्यात्मिक होली की रही धूम
ब्रह्माकुमारीज मगरलोड में होली त्योहार पर आध्यात्मिक होली की रही धूम
मगरलोड
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मगरलोड में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रकु अखिलेश बहन ने बताया कि बाबा को भोग लगाने के पश्चात भाई बहनों के द्वारा होली के गीत एवं शिव बाबा के गीत गाए गए।
वही होली का अर्थ बतलाते हुये ब्रकु अखिलेश बहन ने कहा होली बुराइयों को दग्ध करने का त्यौहार है होली के दिन सबसे पहले होलिका जलाई जाती है जलाना अर्थात खत्म करना इसका अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हम भी जो भी पुराने अपने स्वभाव संस्कार पुरानी बातें हैं उसको इस होली में संपूर्ण रीति से खत्म कर दें ।
और सभी प्रेम की खुशियों की सहयोग की रंग में रंग जाए इस होली में यही शिवबाबा से कामना करते हैं होली अर्थात पवित्रता व होली अर्थात हो गए ली हुई प्रतिज्ञा की हमे स्वयम को बदलकर दिखाना है बदला लेकर नही एक बाबा के लिये बने व बताए नियम मर्यादा पर चले।
साथ ही सेवाकेन्द्र में बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात भाई बहनों को तिलक लगाकर होली की बधाइयां दी गई, भोग एवं स्वमान कार्ड दिया गया। सभी भाई बहनों ने भी एक दूसरे पर गुलाल लगाकर, गले मिलकर सभी को होली की बधाई दी ।










