*ब्रह्माकुमारीज़ निवास द्वारा मनाया आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होली एवं भाई दूज कार्यक्रम
*ब्रह्माकुमारीज़ निवास द्वारा मनाया आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होली एवं भाई दूज कार्यक्रम*
मण्डला
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय निवास में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा "आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर" प्रोजेक्ट में विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है, जिसके अंतर्गत होली का विशेष कार्यक्रम सेवाकेंद्र पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम खेरमाई मोहल्ला, खेरमाई मन्दिर के पास ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने सभी भाई बहनों को होली और भाई दूज की शुभकामनाएं दीं और सभी को योग की विधि और महत्व बताया।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए होली का आध्यात्मिक रहस्य बताया।
उसके बाद सभी ने केक काटा और सभी को भोग दिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी बहुत खुश हुए।
इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी, ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी , ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन जी, ब्रह्माकुमारी गंगा बहन,ब्रह्माकुमार प्रिंस,भ्राता अमित जैन जी, भ्राता रवि साहू जी, भ्राता राजेश सोनी जी एवं ब्रह्माकुमार भाई बहन उपस्थित रहे।

