0,,मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का खरोरा समीप ग्राम खौलीडबरी आगमन। 0,,क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मण्डल दास गिलहरे के शोकसभा कार्यक्रम मे हुये शामील
- 0,,मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का खरोरा समीप ग्राम खौलीडबरी आगमन
- 0,,क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मण्डल दास गिलहरे के शोकसभा कार्यक्रम मे हुये शामील
- 0,, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मण्डल दास गिलहरे के शोकसभा कार्यक्रम मे शामील हुए है प्रदेश के दिग्गज नेता
भरत कुम्भकार/खरोरा ,,
खरोरा के समीप ग्राम खौलीडबरी मे मण्डल दास गिलहरे के शोक सभा कार्यक्रम मे पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मण्डल दास के निंधन को लेकर क्षेत्र मे कांग्रेस की अपूर्णीय क्षति बताया ।
क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मण्डल दास गिलहरे के अकास्मिक मौत की खबर लगते ही क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गया क्षेत्र मे कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप मे पहचान रखने वाले मण्डल गिलहरे की शोक सभा मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अचानक आगमन की खबर लगते ही कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या मे खौलीडबरी पहुंचे खौली डबरी पहुचे कांग्रेसी नेता मे प्रमुख रूप से खनिज विकास निगम के गिरिश देवांगन, धरसीवा विधायक अनिता शर्मा ,रायपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष उधोराम वर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शौरभ मिश्रा सहित जिला प्रदेश के कांग्रेस नेताओ की उपस्थित मे भूपेश बघेल मे मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने मण्डल दास गिलहरे के तेल चित्र पर फूल माला पहना अपनी श्रध्दांजलि भेट की वही स्वर्गीय मण्डल गिलहरे के परिजनो से मिल सान्त्वना दी इस अवसर पर प्रेसवार्ता मे कहा कि मण्डल दास गिलहरे कांग्रेस के सच्चा सिपाही है वह पार्टी के हित मे काम करने वाला और सच्चाई को सीधे सीधे बोलने वाला नेता थे जिसके कारण वह क्षेत्र मे काफी लोकप्रिय नेता के रूप मे जाने वाले कांग्रेसी नेता था , दिवगंत कांग्रेस नेता मण्डल दास जी के चले जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति बताया ।
