*राजिम माघी पुन्नी मेला में पहुचे साधु को दक्षिणा नहीं मिलने से नाराज साधुओं ने किया सड़क जाम, आवाजाही रुकी*
*राजिम माघी पुन्नी मेला में पहुचे साधु को दक्षिणा नहीं मिलने से नाराज साधुओं ने किया सड़क जाम, आवाजाही रुकी*
वीडियो
राजेन्द्र साहू/मगरलोड
मिली जानकारी अनुसार सैकड़ों की संख्या में सोमवारी बाजार समीप पुल को राजिम माघी पुन्नी मेला में पहुँचे साधु संतों ने जाम कर दिया।साधु संतों का कहना है कि किसी भी साधु संत का दक्षिणा नही मिला है न ही भोजन की व्यवस्था की गई है।सरकार ने स्वयं आमंत्रित करने के बाद वापस जाने की व्यवस्था नही की है।जिसके चलते साधु संत नाराज हैं।कहा साधु संतों का अपमान कर रही है सरकार। विरोध करने वालो में नागा अखाड़ा प्रमुख जनकपुरी महाराज आचार्य हरीश शर्मा सहित सैकड़ो साधु संत मौजूद है।
साधु संतों के चक्का जाम करने से आम जनता को परेशानी हो रही है। 7 किलोमीटर का अधिक रास्ता तय कर नवापारा आना पड़ रहा है। बताया गया कि शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा अभी तक चक्का जाम स्थल में नही पहुंचा है। नयापारा राजिम, करेली बड़ी चौकी का पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच गया है।