सुरक्षा उपकरण को घर से ही धारण कर चलना चाहिए,वंदना ग्लोवल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन पर निदेशक एनके चौधरी की सीख - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सुरक्षा उपकरण को घर से ही धारण कर चलना चाहिए,वंदना ग्लोवल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन पर निदेशक एनके चौधरी की सीख

 सुरक्षा उपकरण को घर से ही धारण कर चलना चाहिए,वंदना ग्लोवल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन पर निदेशक एनके चौधरी की सीख



   सुरेन्द्र जैन / धरसीवां

सिलतरा के फेस टू में स्थित वंदना ग्लोवल लिमिटेड में 51 वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह  मनाया गया इस अवसर पर कंपनी के निदेशक एनके चौधरी ने कहा कि हमे सुरक्षा उपकरण घर से ही धारण कर निकलना चाहिए क्योकि सुरक्षा एक दिन की नहीं बल्कि जीवनभर की होती है।



  कंपनी के निदेशक एनके चौधरी द्वारा ध्वजारोहण व भगवान श्री गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस  राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई समापन अवसर पर प्रसिंडेन्ट वर्क्स यू रमन्ना ने कहा कि सुरक्षा का मतलब यही है कि हम सुरक्षा से संबंधित सभी नियमो का कड़ाई से पालन करें, एबीपी टेक्निकल जशबीर सिंह ने कहा कि कार्य के शुरू करने के पहले वर्क परमिट सिस्टम को सुनिश्चित करना बेहद जरूरी होता है इंसका सभी को ध्यान रखना चाहिए भूपेंद्र कुशवाह महाप्रबंधक एचआर ने कहा कि इस बार की सुरक्षा थीम सुरक्षा  संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने पर है।




   राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में इस बार सुरक्षा को लेकर  अधिकारी कर्मचारियों व श्रमिको को सुरक्षा उपायों पर प्रशिक्षण  कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपायों पर स्लोगन निबंध पोस्टर प्रतियोगिता अग्निशमन ओर फायर बॉल के उपयोग के लिए प्रशिक्षण और डेमो सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अंतर विभागीय हाउस कीपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सौरभ शुक्ला यू चौहान,एनके जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads