*ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान मण्डला की ब्रह्माकुमारी बहनों ने बडी रेल लाइन शुभारंभ होने पर राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित की*
*ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान मण्डला की ब्रह्माकुमारी बहनों ने बडी रेल लाइन शुभारंभ होने पर राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित की*
मण्डला:-
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मण्डला की सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी एवं ब्रह्माकुमार भाई बहने मण्डला में बड़ी रेल लाइन की शुरुआत होने के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
यह कार्यक्रम मण्डला फोर्ट में आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने राज्यसभा सांसद माननीया सम्पतिया उइके जी एवं केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री माननीय फग्गनसिंह कुलस्ते जी को मण्डला जिले में बड़ी रेल लाइन शुरू होने पर गुलदस्ते देकर शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की और बधाई भी दीं।