आरंग विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्कुलीय क्षेत्र में कर रही सतत निरीक्षण
आरंग विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्कुलीय क्षेत्र में कर रही सतत निरीक्षण
आरंग
आरंग से सुदूर क्षेत्रों में हो रही परीक्षाओं के निरीक्षण के मद्देनजर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मैडम श्रीमति डी आर जांगड़े आरंग के द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान केंद्र अध्यक्षों को कोविड-19 के अनुपालन एवं बोर्ड की मंशा के अनुरूप निर्देशों के पालन के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
इस दौरान निरीक्षण में भंडारपुरी कन्या आश्रम में अधीक्षक एवं 2 शिक्षक नदारद पाए गए जबकि डूमा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बंद पाया गया बी ई ओ आरंग ने कड़ा रोष दिख लाते हुए इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश के साथ साफ-साफ कहा कि कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ज्ञात हो कि इसके पहले भी निरीक्षण के दौरान शालाएं बंद पाई गई थी, और शो कॉज नोटिस के साथ साथ वेतन रोकने की भी कार्यवाही की गई थी ।इस दौरान सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा एवं उड़नदस्ता टीम के मनोज मुछावर तथा शारदा देवदास भी उपस्थित थे ।