आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..21-03-2022*..🎋

✍🏻कोई आहार में विष घोल दे तो उसका उपचार सम्भव है किन्तु कोई विचार में विष घोल दे तो उसका उपचार असंभव है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻सही कर्म वह नहीं है, जिसके परिणाम हमेशा सही हो, अपितु सही कर्म वह है, जिसका उद्देश्य कभी गलत ना हो। जिंदगी में पराया कोई नहीं होता सिर्फ मन का वहम है, भरोंसा रूका तो इंसान पराया होता जाता है, और सांसे रूकी तो शरीर।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

🙏 *ॐ शांति* 🙏

एक भगवान को ही अपनी खुशी का *आधार* बनाओ, क्योंकि *संसार* के बाकी सब आधार साथ छोड़ देते हैं। केवल परमात्मा ही एक मात्र *स्थाई* साथी है, जो बिना कुछ लिये केवल *देता* ही जाता है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*21 मार्च:-*_ जीवन में दिव्य गुणों का आह्वान करने की विधि है, मै को सदा व्यर्थ से मुक्त (स्वच्छ) रखना।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰 

🚩मीठे बच्चे परमपिता परमात्मा,सर्व संबंधों का,सर्वश्रेष्ठ रूहानी सुख देकर l देह के सर्व दुखदाई, संबंध और बंधनों को मिटाकर I उस बेहद के माता-पिता ने, हमें अपना बनाया है, धरती पर आकर l 🌎

🧡वह हमारा मीठा शिवबालक है,परम पवित्र,परम सुंदर l यह बालक रहता है हमारे,सच्चे, शुद्ध, दिल के अंदर l इनकी मीठी-मीठी बातों का, होता है जिनके दिल पर असर l 🦚

🧎🏻वह शिवबालक को अपना, वारिस बनाकर l अपनी झूठी कौड़िया और कखपन,कुर्बान करते हैं उनपर l दिन-रात सेवा कर रहा है वह हमारी, दिल लगाकर l 💓

💐अपने जैसा ही बना रहा है वह हमें, मीठा, प्यारा, पवित्रता का सागर l 21 जन्मों के लिए देवता बना रहा है, हीरे मोतियों से, झोली भरकर l 🛰️

👸श्री कृष्ण श्री राधे भी सुंदर बने हैं, इनसे ही ज्ञान योग की शिक्षा लेकर l हमारा शिवबालक है, ऊंचे ते ऊंचा ईश्वर l सर्व संबंधों का सच्चा सुख दे रहा है वह, भारत की धरती पर आकर l 🌎

🏕️अभी उनको, यथार्थ पहचान कर l सर्व संबंधों के मीठे बाबा को रखो, दिल में बिठाकर l अभी पल भर भी नहीं रहना, उनको छोड़कर l 🧡

🦍नहीं तो रावण दुश्मन बैठा है, घात लगाकर l मीठे बाबा की ही,  याद रहे अब निरंतर l फिर उनके साथ घर चलेंगे, उनके जैसा बिंदु बनकर l🚨
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*मान सम्मान में मत फसो? धनियों के भोगों, महलों और मोटरों की ओर देखकर दिल न ललचाए,,? उनके जैसे बनकर उनके बीच बैठने की इच्छा न करो,,? इसमें अपमान,  सम्मान, या लांछन की कौन सी बात है,,,?*
*याद रखो-- संसार के मान सम्मान से मंडित,,,, पर भगवान को भूले विषय आसक्त धनी की अपेक्षा,,,, अपमानित और लांछन,,,, वह दरिद्र बहुत ही उत्तम है,,, जो सदा अपने चित्त को भगवान में लगाने की चेष्टा करता है,,,, और भगवान का भजन करता है,,,*
        ओम शान्ति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
*यहां के दुख वस्तुतः है ही क्या ? जिनमें तुम इतना घबरा रहे हो ? जिनको तुम दुख  कहते हो,,, वह विषयों का अभाव ही तो है ? परमात्मा को चाहने वाले साधक तो  हंसते खेलते जानबूझकर विषयों का सर्वथा त्याग करके सुखी हुआ करते हैं,,,*
             Om shanti
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*जीवन में कामयाब होने का फार्मूला है, ये मत पूछिए कि औरों ने आपके लिए क्या किया ये सोचिये कि आपने औरों के लिए क्या किया?*
*जब आप इस सेवा भाव के साथ दुनिया की सेवा करेंगे और दूसरों के लिए अपनी इच्छा का त्याग करेंगे तो ईश्वर आपके जीवन में भी चमत्कार करेगा और त्याग की ताकत से  आपको जीवन की हर खुशियाँ  सहज ही प्राप्त हो जाएगी।*

           ॐ शांति
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🔰🌸🔰🌸🔰🌸🔰🌸🔰

अनमोल वचन :

एक भगवान को ही अपनी खुशी का आधार बनाओ, क्योंकि संसार के बाकी सब सहारे साथ छोड़ देते हैं,केवल परमात्मा ही एकमात्र ऐसा सच्चा साथी है,जो बिना कुछ लिये केवल देता ही जाता है।

🙏ओम् शान्ति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

🔰🌸🔰🌸🔰🌸🔰🌸🔰
🙏 *ॐ शांति* 🙏

किसी से *ईर्ष्या* नहीं करें क्योंकि हर कोई अपनी कमाई खाता है और अच्छा *कमाने* के लिये जरूरी है... जीवन के हर *अच्छे* व *बुरे* दृश्य को देख कर सदा *अच्छा* सोचना। यह है हर तरह से *भरपूर* होने की चाबी...

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads