वीडियो--रायपुर साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती पर राम कथा का आयोजन,प्रथम दिवस निकाली कलश यात्रा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वीडियो--रायपुर साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती पर राम कथा का आयोजन,प्रथम दिवस निकाली कलश यात्रा

 रायपुर साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती  पर राम कथा का आयोजन,प्रथम दिवस निकाली कलश यात्रा


वीडियो



रायपुर

 शहर जिला रायपुर साहू समाज के तत्वाधान में कर्मा जयंती के उपलक्ष में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका प्रारंभ  दिनांक 21 मार्च से कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ, श्रीमती किरण साहू संयोजिका के नेतृत्व में करीब 700 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश उठाकर पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई । हजारों की संख्या में महिलाएं नाचते गाते कलश यात्रा में शामिल हुई । यह शोभायात्रा साहू छात्रावास टिकरापारा से निकलकर कर्मा धाम संतोषी नगर तक पहुंची। 




राम कथा के महाराज अयोध्या वाले श्री राजन जी महाराज हैं, जो रथ में सवार होकर उनकी शोभायात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में डॉ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, श्रीमती सरिता साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़ ,श्रीमती रेखा साहू श्रीमती विद्या साहू ,श्रीमती किरण साहू ,श्रीमती सोनिया साहू ,श्रीमती कृष्णा साहू, श्रीमती सविता साहू ,श्रीमती गीतांजलि ,श्रीमती पुष्पा, श्रीमती कामिनी, श्रीमती गायत्री साहू ,राधिका साहू पुष्पा साहू मालती साहू, चंपा साहू हजारों महिलाएं उपस्थित थी के रायपुर शहर जिला अध्यक्ष श्री मेघराज साहू के नेतृत्व में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads