नगर में क्लिनिक के सामने हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर में क्लिनिक के सामने हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोबरा नवापारा नगर
गोबरा नवापारा में डॉक्टर के क्लीनिक के पास से उसकी बाइक को चोरी करने वाले दो चोरों को गोबरा नवापारा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है . प्रार्थी डॉक्टर के.आर. सिन्हा गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 5 सदर रोड में रहता है और अपने घर से लगे दुकान में आस्था पालीक्लिनिक नाम से अस्पताल का संचालन करता है . 18-19 मार्च की दरमियानी रात अज्ञात चोर प्रार्थी के क्लिनिक के पास खड़े उसकी पैशन प्रो बाइक को चोरी कर ले गया था . मामले में प्रार्थी द्वारा 20 मार्च की सुबह गोबरा नवापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला कायम कर अज्ञात चोर की पता तलाश शुरू की गई . देर शाम तक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की . आरोपियों के पास से प्रार्थी की चोरी की हुई बाइक भी बरामद कर ली गई . आरोपी पुष्पराज तिवारी उर्फ दादू पिता लिनेश तिवारी उम्र 21 वर्ष व सूरज महिलांग पिता रीतू महिलांग उम्र 27 वर्ष साकिनान थानापारा राजिम जिला गरियाबंद के विरुद्ध पुलिस द्वाराआईपीसी की धारा 379, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए आज 21 मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रायपुर में पेश करने रवाना किया गया है ।

