आतिशबाजी मिष्ठान वितरण और चाय वितरण करके भाजपा आरंग ने मनाया भाजपा की जीत का जश्न
आतिशबाजी मिष्ठान वितरण और चाय वितरण करके भाजपा आरंग ने मनाया भाजपा की जीत का जश्न
आरंग :-
भारतीय जनता पार्टी के चार राज्यो में शानदार जीत का जश्न पूरे देश मे भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा मनाया जा रहा है इसी तारतम्य मे आरंग विधानसभा मुख्यालय आरंग नगर में भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी मिष्ठान वितरण और योगी चाय उपयोगी का वितरण करके जीत का जश्न मनाया । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आरंग नगर का भ्रमण करके चौक चौराहो में आतिशबाजी करके जीत का जश्न मनाया । इस अवसर पर प्रमुख रुप से मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली, जिला पदाधिकारी सालिक साहू, ध्रुव कुमार मिर्धा, डाॅ संदीप जैन,अशोक चंद्राकर, लल्ला साहनी, सनद साहू ,दिलीप जलक्षत्री, नरेंद्र लोधी,सूरज लोधी,शंकर जलक्षत्री, पंकज शुक्ला, सुशील जलक्षत्री,श्रीमती लीला ध्रुव,श्रीमती पद्मनी साहू,श्रीमती बसंती चंद्राकर, मनोज तम्बोली,संतोष चंद्राकर, राकेश सोनकर ,चैतराम पाल,पूर्णेंद्र मिर्धा,रितेश साहू,महेंद्र ठाकुर, संजय जलक्षत्री, सूरज साहू, खिलेश धुरंधर,खूबचंद साहू, मनीष गुप्ता, सतीश सोनकर, संजय जलक्षत्री,नीरज चंद्राकर,विक्की साहू,संतोष लोधी,बलराम साहू, त्रिलोकी लोधी, शुभम यादव, मानू जलक्षत्री,मिथलेश साहू,राजेश साहू, श्रीकांत बंजारे, सागर साहू, जगन्नाथ पाल,रवि चंद्राकर,कन्हैया पाल,भुनेश्वर सेन, जीतू पाल, नेम साहू, गुड्डू,बब्बू चंद्राकर,घनश्याम साहनी, नरेश साहनी एवं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।