आंचलिक खबर
चार राज्यों में भाजपा की जीत पर मनाया जश्न,सांकरा में आतिशबाजी कर बांटी मिठाई
गुरुवार, 10 मार्च 2022
Edit
चार राज्यों में भाजपा की जीत पर मनाया जश्न,सांकरा में आतिशबाजी कर बांटी मिठाई
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां
यूपी मणिपुर गोवा उत्तराखंड में भाजपा की शानदार जीत से उत्साहित भाजपाइयों ने धरसीवां क्षेत्र के गांव गांव में आतिशबाजी कर जगह जगह मिठाई बांटी।
सांकरा में भी जनपद सदस्य राजेश वर्मा पूर्व सरपंच एवं भाजपा मंडल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नोहर वर्मा ,राजेन्द्र वर्मा ,बीकाराम साहु,लिकेश देवांगन,खूबचन्द निषाद,सुधीर शर्मा,अश्वनी साहूँ,परसोत्तम साहूँ,शंकर साहूँ,हिरू यादव,गोपाल निषाद,धनेश्वर यादव,वेदप्रकाश धीवर,महेश साहूँ,गोपाल निषाद उमेश यादव,धनेश्वर यादव बलिराम यादव ने सांकरा बाजार चौक में भाजपा की चार प्रान्तों में जीत की खुशी में जोरदार आतिशबाजी की ओर मिष्ठान का वितरण किया।
Previous article
Next article