*- नगर के स्कूल से सैनिक स्कूल में चार बच्चों के चयन से हर्ष का माहौल-* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*- नगर के स्कूल से सैनिक स्कूल में चार बच्चों के चयन से हर्ष का माहौल-*

प्रतिभा अपना रास्ता स्वयं तय करती हैं इस बात को



 *- नगर के स्कूल से सैनिक स्कूल  में चार बच्चों के चयन से हर्ष का माहौल-* 

तेजस्वी यदु/छुरा .....

.छुरा नगर के सबसे विश्वसनीय संस्थान में से एक "इंडियन पब्लिक हाई स्कूल छुरा"  पूरी तरह सही साबित करती हुईं।

ज्ञात हो की उक्त संस्था की शुरुवात जबसे हुई हैं तब से यहां के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने बहुत से कंपटीशन परीक्षा  में उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं चाहे वो नवोदय की परीक्षा हो, या एकलव्य का यहां के विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में ही उस उपलब्धि को हासिल कर लिया हैं जिसे प्राप्त करने के लिए न जानें कितने प्रयासों की आवश्यकता होती हैं।

हाल ही में इसी संस्था ने एक और उपलब्धि को हासिल किया जब सैनिक स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और उसमे उक्त संस्था के एक नहीं बल्कि चार-चार विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में ही उक्त परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।

सैनिक स्कूल परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों में

 केशरी , मेघा , चंद्रकांत  और पंकज हैं, इन सभी  का सैनिक स्कूल परीक्षा में चयन होने से उनके माता पिता के साथ- साथ पुरी शाला परिवार में हर्ष का माहौल बना है।

सभी विद्यार्थियों को हर जगह से शुभकामनाए प्राप्त हो रही हैं, इन सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा पर सभी शिक्षकों को पहले से ही भरोसा था , सैनिक स्कूल परीक्षा में चयन इसी भरोसे और सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है ।

इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शाला परिवार से श्री अजय दीक्षित (अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति)

श्रीमती यामिनी चंद्राकर (उपाध्यक्ष,शाला प्रबंधन समिति)

श्री प्रीतम साहु (संस्था प्रमुख)

श्री रेवेंद्र दीक्षित (प्रिंसीपल) श्रीमती नंदेश्वरी साहु,श्रीमती प्राची साहु, श्रीमती सोनिया सोनी, श्रीमती मंगला देवी राजपूत,श्रीमती नेहा नागवंशी, श्रीमती शशि तिवारी,श्रीमती हेमलता पटेल, श्री सुरेश साहु, श्री दिवाकर सर एवं डिगेश बघेल सभी  शिक्षकगण हर्षित हैं ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads