*आंदोलनरत किसान की आकस्मिक मौत की दण्डाधिकारी जांच शुरू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आंदोलनरत किसान की आकस्मिक मौत की दण्डाधिकारी जांच शुरू*

 *आंदोलनरत किसान की आकस्मिक मौत की दण्डाधिकारी जांच शुरू*



*कलेक्टोरेट के कमरा नम्बर 17 में लिए जाएंगे साक्ष्य और कथन*

*24 मार्च तक लिए जाएंगे साक्ष्य, बयान, दस्तावेज*


सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां

नवा रायपुर में एनआरडीए भवन के पास आंदोलनरत किसानों के साथ मौजूद किसान श्री सियाराम पटेल की दुखद मौत की दण्डाधिकारी जांच शुरू हो गई है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने इस जांच के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री एन.आर. साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। किसान की आकस्मिक मौत के संबंध में गवाहों के साक्ष्य, बयान और दस्तावेज रायपुर कलेक्टोरेट कार्यालय के कमरा नम्बर 17 में अगले 10 दिनों तक लिए जाएंगे। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने जांच में सहयोग के लिए संयुक्त कलेक्टर डॉ. सुभाष सिंह राज और डिप्टी कलेक्टर श्री अतुल विश्वकर्मा को सहयोगी अधिकारी भी नियुक्त कर दिया है।


जांच अधिकारी और ए.डी.एम. श्री एन.आर.साहू ने जन सामान्य को सूचित करते हुए कहा है कि नवा रायपुर में एनआरडीए भवन के पास 11 मार्च 2022 को ग्राम बरोंदा, थाना माना निवासी श्री सियाराम पटेल की आकस्मिक मृत्यु के संबंध में आमजन, संस्था या व्यक्ति अपना बयान एवं अन्य साक्ष्य 24 मार्च 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है। कार्यालयीन समय हर रोज 24 मार्च तक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कार्यालय कमरा नम्बर 17 कलेक्टोरेट कार्यालय में यह कार्रवाई संचालित होगी। किसान श्री सियाराम पटेल की मृत्यु के कारण और परिस्थितियों सहित जांच अधिकारी के द्वारा तय अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। कलेक्टर ने जांच अधिकारी को जल्द से जल्द जांच पूरी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।


उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को ग्राम बरौदा थाना माना निवासी श्री सियाराम पटेल की नवा रायपुर में एन आर डी ए भवन के पास आंदोलनरत किसानों के साथ मौजूदगी के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गई है। मृत्यु के कारणों की दण्डाधिकारिक जांच के आदेश कलेक्टर श्री सौरभ कुमार 12 मार्च को ही दे दिए थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads