अध्यात्म
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
मंगलवार, 15 मार्च 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..15-03-2022*..🎋
✍🏻संसार के हर वस्तु के अच्छे-बुरे दो पहलू हैं। जिनकी दृष्टि अच्छी है उन्हें उसमें अच्छाई नजर आती है और जो बुरा देखने के आदी हैं उन्हें बुराई पहले ही दिख जाती है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar*
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻उम्मीद, उतार चढ़ाव, अनपेक्षित घटनाएं (परिणाम) और समस्याएं जीवन का हिस्सा है। हर परिस्थिति मे कभी उम्मीद ना खोना क्यूंकि रात्रि का घोर अंधियारा सवेरे की सूर्य प्रकाश से ख़तम हो जाता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*15 मार्च:-*_ कर्म-भोग अर्थात शरीर के दुःख, कर्म योग अर्थात आत्मा के सुख।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰
🧎🏻 मीठे बच्चे मुझ भगवान ने ही प्रिय भारत को, सोने की चिड़िया, स्वर्ग बनाया l भारत वासियों को, हीरे, मोती,जवाहरात,सोने से संपन्न किया l👸
💐जहां पर संपूर्ण पवित्रता, सुख, शांति, तथा सदा निरोगी कंचन थी, तुम्हारी काया l पावन पांच तत्वों ने भी तुम्हें, सदा सुख ही दिया l 🤗
🏜️भव्य अलीशान, शानदार, सोने के महलों में तुमने, बहुत, बहुत, बहुत सुख पाया l वह दो युग, 21 जन्मों तक जमाने में चारों ओर थी, खुशियां ही खुशियां l🛸
⛩️दो युगो के बाद,जब रावण राज्य आया l उसने ही तुम्हें, देह में अभिमान लाया l पतित, दुखी, रोगी, कंगाल बनाया l बुद्धि को भ्रष्ट किया, भक्ति में, बहुत-बहुत भटकाया l 🚲
🚨इसलिए उस रावण दुश्मन को, तुम भारत वासियों ने, वर्ष वर्ष जलाया l दुखी होकर, मुझ पतित पावन, परमात्मा राम को, तुमने ही बुलाया l 🚡
🛺अब मैं पतित पावन, परमात्मा बाप, फिर से, प्रिय भारत में आया l अब मेरे द्वारा जिसने, सर्वोच्च ज्ञान लिया l मेरी श्रीमत पर, मेरा मददगार बन गया l ⚓
🏕️उसको ही देता हूं मैं, अपनी सर्व शक्तियां l उसके लिए ही, बना रहा हूं मैं स्वर्ग, नई दुनिया l अभी इस पतित दुनिया का महाविनाश, शुरू हो गया l 🛰️
🗿अभी ही, जिन आत्माओं ने मेरे द्वारा, अपना भाग्य बनाया l उनके दिल ने, सदा ये गीत गाया l तुम्हें पाकर हमने, सारा जहान पा लिया... l🎇
❄️💦❄️💦❄️💦❄️💦❄️💦❄️
*15 मार्च 2022*
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
*आज की पालना*
🌟✨🌟✨🌟✨🌟✨🌟✨🌟
पिछले कर्मों के हिसाब-किताब के फलस्वरूप तन का रोग हो, मन के संस्कार अन्य आत्माओं के संस्कारों से टक्कर भी खाते हो लेकिन कर्मातीत, कर्मभोग के वश न होकर मालिक बन चुक्तू कराओ। कर्मयोगी बन कर्मभोग चुक्तू करना-यह है कर्मातीत बनने की निशानी।
❄️💦❄️💦❄️💦❄️💦❄️💦❄️
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जिस दिन हमारा मन *परमात्मा* को *याद* करने और उसमें *रूचि* लेना शुरू कर लेगा, उस दिन से हमारी *परेशानियां* हममें *रूचि* लेना बंद कर देंगी।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🎈🌲🎈🌲🎈🌲🎈🎈🌲
अनमोल वचन :
असलियत और हमारी दूसरों से उम्मीदों के बीच मे का फर्क ही तनाव है। जितना ज्यादा फर्क,उतना ही तनाव ।इसलिए कोई से भी उम्मीदें न रखें और जो जैसे हैं उन्हें वैसे ही स्वीकार करें। यदि हमेशा हमारा ऐसा रवैया होगा तो जीवन सुखमय बनता जाएगा।
🙏ओम् शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🎈🌲🎈🌲🎈🌲🎈🌲🎈
Previous article
Next article
