आरंग-आठ संकुल के संस्था प्रमुखों ने लिया शाला प्रबंधन प्रशिक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग-आठ संकुल के संस्था प्रमुखों ने लिया शाला प्रबंधन प्रशिक्षण

 आरंग-आठ संकुल के संस्था प्रमुखों ने  लिया शाला प्रबंधन प्रशिक्षण



आरंग

 संकुल केंद्र चंद खुरी में 8 संकुल के प्रधान पाठकों का शाला प्रबंधन पर प्रशिक्षण आयोजित हुआ मास्टर ट्रेनर कामता प्रसाद साहू, सहयोगी शिक्षक रेखराज ध्रुव ,प्रधान पाठक ओंकार प्रसाद वर्मा, नीलकंठ वर्मा, योगेंद्र देवांगन इन सभी ने शाला प्रबंधन एवं विकास आदि के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यापक चर्चा परिचर्चा करके पूर्ण सहभागिता के साथ नेतृत्व क्षमता के क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण दिया।



 इस प्रशिक्षण में सीएसई नेत्र चंद्र जोशी कोमल वर्मा, शेख मोहम्मद, मनोज कोतराने  के साथ-साथ संतोष आडिल, हरख राम जांगड़े, सहदेव वर्मा,  शैल पटेल ,लीली कुजुर ,ममता वर्मा दिनेश्वरी वर्मा आदि सभी की उपस्थिति रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads