*शिव शक्ति का सहयोग ही परमात्मा है -----रूपसिंग साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शिव शक्ति का सहयोग ही परमात्मा है -----रूपसिंग साहू*

 *शिव शक्ति का सहयोग ही परमात्मा है -----रूपसिंग साहू*




गरियाबंद

 ग्राम रजकठी फिंगेश्वर में साहू परिवार की अथक प्रयास एवं संत श्री रामानंद शरण जी महाराज व संत दीनदयाल महाराज की सानिध्य में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के समापन अवसर पर रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता जिला गरियाबंद ने शामिल होकर अपनी आशीर्वाद वचन के रूप में सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तगण को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ा गौरव की बात है आज ग्राम रजकठी के पावन धारा मे आप सभी को श्री शिवमहापुराण कथा सुनने का अवसर मिल रहा है उन्होंने कहा कि भगवान शंकर के लिए भी गणपति महाराज प्रथम पूजनीय थे भगवान ने स्वयं यह वरदान उन्हें दिया था तथा वे एक बार इस बात की अवहेलना कर विपत्ति का शिकार हुए सर्वप्रथम भगवान शिव ने ही गणेश पूजन किया था जब भगवान शंकर द्वारा गणेश जी का सिर काटा गया तो काफी बवाल मचने के बाद माता पार्वती को शंकर ने वचन लिया कि सबसे पहले हमारे पुत्र गणेश जी की पूजा होगी तभी इसका लाभ सर्वजन को मिलेगा भगवान शंकर जब त्रिपुरासुर नामक राक्षस के साथ युद्ध करने के लिए रणभूमि में गए तो उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कैलाशपति रथ का पहिया तक टूट गया और घायल भी हो गए ऐसे में कैलाश पर्वत पर वापस आकर माता पार्वती को शिव शक्ति का संयोग ही परमात्मा है.।




 उक्त कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ श्रद्धालु ने श्री शिव महापुराण ज्ञान का सुनकर आनंद ले रहे थे साथ ही आयोजक एवं साहू परिवार द्वारा श्रीफल व गमछा से श्री साहू का सम्मान किया गया उक्त सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि हमारा परिवार का आभार आपके आशीर्वाद हमेशा बना रहे कार्यक्रम में उपस्थित महेश साहू नेतराम साहू मदन साहू रूपेश साहू मोनू साहू एवं अन्य ग्रामीण साथ साथ ग्रामवासी उपस्थित रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads