*एम्बिशन स्कूल के कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत*
*एम्बिशन स्कूल के कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत*
राजेन्द्र साहू/मगरलोड
पब्लिक स्कूल मेघा में कक्षा 10वी में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओ ने सफलतापूर्वक परीक्षा उतीर्ण की। जिसमे विद्यालय में प्रथम स्थान कु.मीनाक्षी गुप्ता 94.16 % द्वितीय स्थान कु.लीना साहू 86.16% तृतीय स्थान कु.लोमीन निषाद 84.50% चतुर्थ स्थान कु.वंदिता 82.66% पंचम स्थान तोमन लाल 80.83 प्रतिशत अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की सभी उतीर्ण छात्र/छात्राओ को विद्यालय के संचालक द्वय श्री लोमश कुमार यादव श्री अनीश कुमार साहू एवं संस्था के प्राचार्य श्री हेमंत कुमार साहू शिक्षक/शिक्षिका श्री डुगेश साहू,खेमचंद साहू श्रीमती विजयलक्ष्मी गुप्ता ,सरस्वती पटेल,कीर्ति साहू,निधि शर्मा,छोटी पटेल ने ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की प्राचार्य श्री साहू ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ हर गतिविधि में भाग लेकर एक लक्ष्य बनाकर अपने अपने मंजिल को प्राप्त करो और अपने साथ साथ अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करो। एवं सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।