*बाल रचनात्मक ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*बाल रचनात्मक ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन*

 *बाल रचनात्मक ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन* 

 




जितेंद्र महमल्ला/धमतरी


हर बच्चा जन्म से विलक्षण से परिपूर्ण होता है |जरूरत होती है उसकी प्रतिभा को पहचानने और उसे अवसर प्रदान करने की  सभी बच्चों के सहभागी के लिए  विद्यालय में 10 मई2022 से चल रहे ग्रीष्म कालीन समर कैंप का समापन 17 मई को हुआ ।समापन अवसर पर पर शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री भोज राम साहू माध्यमिक शाला , अध्यक्ष पवन कुमार नवरंगे प्राथमिक शाला, सरपंच महोदया श्रीमती नेहा साहू ,रूप राम साहू शिक्षाविद के आतिथ्य में  संपन्न हुआ ।अतिथियों के स्वागत सम्मान के पश्चात प्रारंभ से बच्चों द्वारा किए गए गतिविधियों का प्रतिवेदन वाचन  नम्रता साहू आठवी ,अलका यादव 8वी ,भावेश कुमार जांगड़े 5वी रुद्राक्ष कुर्रे 4 थी , के द्वारा प्रतिवेदन वाचन किया गया ।तत्पश्चात बच्चो द्वारा बाल नाटक का मंचन किया गया ।शिविर कैंप में ग्राम के वॉलिंटियर्स शिक्षक -.खेमलता दीवान ,प्रेमा ध्रुव ,देवी ध्रुव ,टिकेश्वरी बंजारे ,पृथ्वी दीवान , विद्यालय परिवार के द्वारा प्रमाण पत्र व लेखनी देकर सम्मान  प्रदान किया गया, इसी कड़ी मे शिविर आयोजन में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन का विशेष सहयोग व मार्गदशन प्राप्त हुआ ।  श्री मति रंजीता मैडम को डायरी व पेन से सम्मानित किया गया ।तत्पश्चात सभी शिक्षकों को नेम प्लेट भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया । 




जिसमे ,पवन कुमार देवदास ,केशव राम सिन्हा, बिष्णु प्रसाद हिरवानी ,भगवती पटेल ,मनोज साहू ,शामिल थे ,इस अवसर पर अतिथियों का उद्बोधन हुआ ,सभी ने अवकाश के दिनों में बच्चो को सीखने हेतु करके सीखने का  अवसर बच्चो को प्रदान किया गया ,इस नेक कार्य हेतु शिक्षको बधाई सम्प्रेषित किया गया । प्रधान पाठक मनोज साहू व पवन कुमार देवदास ने शिविर के दौरान ,किए गए गतिविधियों ,से पालको को अवगत कराया ,व प्रदर्शनी कक्ष का अवलोकन कराया गया । जिसमे ,चित्रकला ,कहानी निर्माण ,थम पेंटिंग ,tlm निर्माण ,ओरेगामी पेपर आर्ट्स ,अखबारी टोपी ,अंक से चित्र बनाने की कला ,रस्सी से चित्रकारी सममिति आकृति,मुखौटा निर्माण ,क्लेआर्ट्स ,से शब्द अंक ,अल्फाबेड ,व विभिन्न खिलौने का ,अंक पहेलियां पैटर्न ,चित्र पर लेखन ,कविता पट्टी ,अंग्रेजी पोयम रीडिंग ,कहानी से नाटक का मंचन ,कराया गया ,निर्माण कराया गया ।अंत मे आभार प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक मनोज कुमार साहू ने शिविर का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  बच्चों तथा शिक्षकों के बीच मित्रवत संबंधों को मजबूत करना, शाला समुदाय के साथ बेहतर तालमेल, बच्चों में अभिव्यक्ति क्षमता का विकास ,कला कौशल वैज्ञानिक सोच का विकास नेतृत्व क्षमता का विकास, साथ ही साथ बच्चों की खुशी और समझदारी हेतु वातावरण का निर्माण जो कि उनका बुनियादी अधिकार है ।उक्त भावनात्मक गतिविधि शिविर के दौरान परिलक्षित हुआ है ।अंत मे सभी पालको ,जनप्रतिनिधियों ,शिक्षको ,व बच्चो का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्य क्रम का संचालन केशव राम सिन्हा द्वारा किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads