*छत्तीसगढ व्याख्याता संघ की वर्चुअल बैठक संपन्न * - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*छत्तीसगढ व्याख्याता संघ की वर्चुअल बैठक संपन्न *

*छत्तीसगढ व्याख्याता संघ की वर्चुअल बैठक संपन्न *



***************************

 आरंग

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का वेतन कोषालय के माध्यम से निकाले जाने के लिए सचिव को ज्ञापन देने का निर्णय छत्तीसगढ़ ब्याख्याता संघ की वर्चुअल बैठक में लिया गया। संघ के प्रांतीय सचिव माणिक लाल मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा  की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इसमें उन्होंने संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ प्रमुख संगठन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है और इसमें सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय है। संगठन को अंतिम छोर तक पहुंचाते हुए प्रत्येक जिले और विकासखंड में पदाधिकारी बनाकर संगठनात्मक गतिविधियों को गति प्रदान करें साथ ही जो पदाधिकारी केवल पद लेकर निष्क्रिय हो गए हैं उनके स्थान पर सक्रिय व्यक्तियों को जवाबदारी दी जाए। नियमित बैठक करने का भी सुझाव दिया गया। विकासखंड और जिला स्तर पर यदि कोई समस्या है तो उसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी और सँयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा जाए उसकी सूचना प्रांतीय कार्यालय को भी दी जाए। कोई भी समस्या सीधे प्रांत को अवगत न कराएं जिले के माध्यम से ही सूचना  प्रांतीय कार्यकारिणी को देवें। प्राचार्य पदोन्नति प्रक्रिया पर वर्तमान में  न्यायालय में मामला विचाराधीन है ऐसे में मांग की गई कि पदोन्नति प्रक्रिया जारी रखा जाए  गोपनीय चरित्रावली का संकलन परीक्षण और फिर पात्र  व्याख्याताओं का नाम डीपीसी के लिए भेजा जाए और जैसे ही कोर्ट से मामला का निराकरण होता है तत्काल पदोन्नति आदेश जारी किया जाए। इस संबंध में भी विभाग और शासन से अपील करने का निर्णय लिया गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में  निर्णय लिया गया कि वर्तमान में इन  विद्यालय में  हिंदी माध्यम के छात्रों की प्रवेश  बंद हो गई है इसे पुनः प्रारंभ की जाए।पालियों में विद्यालय का संचालन किया जाए।  इन विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ का वेतन कोषालय के माध्यम से निकाले जाने के लिए संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपकर  और इस पर कार्यवाही की मांग करेगा।वर्चुअल बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री राजीव वर्मा ने की इस बैठक में  राकेश शर्मा , राजीव वर्मा , गोर्वधन झा,सुरेश चंद्र अवस्थी , जिलाध्यक्ष रायपुर  अरुण साहू ,  दिलीप कुमार राहंगडाले,माणिक लाल मिश्रा,अशोक ठाकुर, विजय चंद्राकर, अर्जुन राम कन्नौजे,ब्लाक अध्यक्ष आरंग जी आर टंडन,जी आर मिरी,भारत लाल दीवान आदि उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads