भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक सांसद हुए शामिल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक सांसद हुए शामिल

 भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक सांसद हुए शामिल



गोबरा नवापारा

 भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल की महत्वपूर्ण बैठक नगर के रायपुर रोड स्थित कलाम कोठी में रायपुर सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई . यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी के अवसर पर बूथ स्तर को मजबूती प्रदान करने के लिए रखी गई थी . बैठक में श्री सोनी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि हमारे बूथ मजबूत हों . हमें अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की विचारधारा से प्रभावित कर बूथ केंद्रों से जोड़ना है . श्री सोनी ने आगे कहा कि हमें जन-जन तक पहुंचकर उन्हें हकीकत से अवगत कराते हुए भूपेश सरकार के छत्तीसगढ़िया हितैषी चेहरे को सार्वजनिक करना है . हमें लोगों को बताना है कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी की शुरुआत भाजपा सरकार ने की थी . भूपेश सरकार 25 सौ रुपए में धान खरीदी का दावा करती है लेकिन यह नहीं बताती है कि समर्थन मूल्य का दाम 1940 और 1960 रुपए केंद्र की मोदी सरकार दे रही है . भूपेश सरकार तो केवल अंतर की राशि दे रही है . धान खरीदी का पैसा भी भूपेश सरकार एक किश्त में ना देकर चार किश्तों में दे रही है . कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक बजाज ने कहा कि दो रुपए किलो में गोबर खरीदकर भूपेश सरकार वर्मी कंपोस्ट बनाकर उन्हीं किसान भाइयों को ₹10 किलो की दर पर 30 किलो वर्मी कंपोस्ट खाद लेने मजबूर कर रही है ।



 यहां भी भूपेश सरकार किसान भाइयों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनसे 30 किलो का पैसा लेकर 30 किलो की जगह 22 से 25 किलो खाद पकड़ा रही है . श्री बजाज ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट खाद डालने पर फसल को फायदा की जगह नुकसान हो रहा है क्योंकि यह सूखा खाद खेत में घास के रूप में परिणित हो जा रहा है . श्री सोनी ने इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण सुझाव उपस्थित कार्यकर्ताओं को देते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से लग जाने की अपील की . बैठक का संचालन नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, भाजपा मंडल के अध्यक्ष उमेश यादव, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय गोयल, महामंत्री नवल साहू , जिला मंत्री परदेशी राम साहू, भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन,   दयालु राम गाड़ा,अजित चौधरी ,नवल साहू , अनिल जगवानी चेतन साहू नत्थू राम साहू टिंकू सोनी नागेंद्र वर्मा मुकुंद मेश्राम राम खिलावन साहू प्रीतेश साहू तुकाराम साहू मिथलेश साहू हितेश मंडाई किशन साहू सौरभ जैन अनुज राजपूत ईश्वरी देवांगन द्विज साहू प्रतीक शर्मा रिखी पाटले मनीष देवांगन इमरान सोलंकी योगेंद्र ध्रुव जितेंद्र साहू रेशम हुंदल धीरज साहू , सेवाराम यादव , हेमलाल यादव , देवेंद्र सेन मोती साहू रूपेंद्र चंद्राकर फुल जी साहू मनी राम साहू  , ऐश्वर्य गोयल , सजंय साहू ,ईश्वर देवांगन , द्विज राम साहू , अन्नपूर्णा देवांगन , तनु मिश्रा , चंद्रकला ध्रुव धनमती साहू , संतोषी कंसारी , किरण सोनी , हर्षा कंसारी , नीता धीवर , सहित भाजपा मंडल नवापारा के विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, शक्ति केन्द्र सह संयोजक, बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads