राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत राजस्व घास भूमि जमीन पर पट्टा प्रदान करने आदेश किया जारी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत राजस्व घास भूमि जमीन पर पट्टा प्रदान करने आदेश किया जारी

 राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत राजस्व घास भूमि जमीन पर पट्टा प्रदान करने आदेश किया जारी 



गरियाबंद

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के अथक प्रयास से गरीबों के हित मे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीब परिवारों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत राजस्व घास भूमि जमीन पर पट्टा प्रदान करने आदेश जारी किया गया है जिसमें गरियाबंद शहर के घास भूमि पर बसने वाले सभी गरीब परिवारों को  पट्टा प्रदान किया जाएगा विगत कई वर्षों से गरियाबंद शहर के विभिन्न वार्डों में कच्चा मकान बनाकर गरीब  परिवार बसे हुए है  उक्त घास भूमि ,जमीन पर काबिज रहकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं जिसे एल्डरमैन मुकेश रामटेके के लगातार गरीबों के हित में निवेदन करने पर अमितेश भैया के अथक प्रयास से  गरियाबंद शहर के* *बूथ क्रमांक 269*वार्ड क्रमांक 10.11. 12*के सभी परिवारों को लंबे* *इंतजार के बाद राजीव गांधी आश्रय योजना अधिकार पत्र पट्टा प्राप्त होगा जिससे सभी गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशी की चमक बिखर आई है राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा प्रदान होने से सभी परिवारों को जमीन पर मालिकाना हक अधिकार प्राप्त होगा जिससे कि वह शासन से मिलने वाले हर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे गरीब परिवारों के द्वारा किए जा रहे बरसो से इंतजार अब समाप्त हुआ है गरियाबंद शहर के गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले परिवारों को आज उनके हक और अधिकार का फल छत्तीसगढ़ शासन देने जा रही है यह बहुत सराहनीय एवं गरीब वंचित परिवारों के हक और अधिकार पर लिया गया फैसला है जिसे सभी संतुष्ट है आज गरियाबंद जिले के तहसील कार्यालय में जिन जिन परिवारों का नाम राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत प्रस्तावित किया गया है समस्त परिवारों के सदस्य एवं महिलाओं के साथ तहसील कार्यालय गरियाबंद में पहुंच कर एल्डरमैन मुकेश रामटेके की उपस्थिति में शासन को आवेदन पत्र दिया गया है संभवत जल्द ही पट्टा वितरण किया जाना है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads