💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..16-05-2022*..🎋
✍🏻जीवन के अनुभव उस अनजान सड़क के मोड़ों की तरह होते है, जो बिना सफर किए मालूम नहीं पड़ते।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻कागज के टुकड़े करना सरल है, कपडे के टुकड़े करना थोडा कठिन है, लोहे के टुकड़े करना काफी कठिन है लेकिन सबसे ज्यादा कठिन कुछ है तो वह है हमारे अन्दर स्थित अहम के टुकड़े करना।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
यदि भगवान आपको किसी बड़े *लक्ष्य* तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आपके *जीवन* में कोई न कोई बड़ी परेशानी जरूर आयेगी, क्योंकि भगवान *कठिन* रास्तों पर चलवाने के बाद ही महान *सफलता* देते हैं। इसलिये *धैर्य* रखिये।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
*कभी कभी "मजबूत हाथों" से पकड़ी हुई,*
*"उँगलियाँ" भी छूट जाती हैं.*
*क्योकि*
*"रिश्ते" ताकत से नहीं,*
*दिल से निभाये जाते हैं...!*
*सुप्रभात*
🧡🧡 शुभ अमृतवेला योग 🧡🧡
यह एक शाश्वत सत्य है कि---ईश्वर एक है और हम सभी आत्माएँ उस एक प्रभुपिता की संतान हैं---इस एक सत्य के आधार से सम्पूर्ण विश्व में एकता , शान्ति और समृद्धि सम्पन्न , एकछत्र राज्य स्थापित हो सकता है-- जहां सभी प्रेम एकता तथा सदभावना से रह सकते हैं -- परमपिता शिव परमात्मा इस महा परिवर्तन के महान कर्तव्य हेतु इस धरा पर अवतरित हुए हैं --उनका अवतरण दिवस ही शिवरात्रि पर्व के रूप में मनाया जाता है।
हम सभी ईश्वरीय प्रेम में मगन आत्माएँ सारे विश्व में प्रेम ,शान्ति , सदभावना के प्रकम्पन फैलाएंगे -- मैं आत्मा प्रेम के सागर शिवबाबा से प्रेम की उज्ज्वल , निर्मल तरंगें लेकर सारे विश्व में प्रवाहित कर रही हूँ --सर्व आत्माओं के मन मंदिर में प्रेम की ज्योति जगा रही हूँ।
मैं आत्मा शान्ति की पवित्र श्वेत तरंगे प्रवाहित कर रही हूँ जिससे मेरे चारों ओर शान्तमय शुद्ध वातावरण बनता जा रहा है ---मैं आत्मा सर्व आत्माओं के प्रति सदभावना सम्पन्न प्रकम्पन फैला रही हूँ -- सभी को एक परमपिता परमात्मा का परिचय दे कर समीप ला रही हूँ ---एक पिता की हम संतान --आपस में सब भाई भाई की वृत्ति द्वारा आपसी भेदभाव मिटा रही हूँ ।
शिवबाबा बोले --मीठे बच्चे ! तुम्हे अपने लौकिक तथा अलौकिक जीवन में सभी से प्रेम पूर्ण सदभावना सम्पन्न व्यवहार करना है -- संतुलन बना कर चलना है---आपके मित्र संबंधी, आपके स्नेही तथा सहयोगी आपके श्रेष्ठ व्यवहार से प्रभावित होकर स्वतः ही आपके परिवर्तन का कारण जानना चाहेंगे----जब उनकी मन: स्थिति इस दिव्य अलौकिक ज्ञान को स्वीकार करने योग्य बन जाए तब उन्हें इस ज्ञान के सहज बिंदु समझाएं ।
निरन्तर शिव परमात्मा के संग में रहते रहते मेरा स्वरूप भी परिवर्तन हो गया है --मेरा दिव्य स्वरूप से प्रभावित होकर कई आत्माएं परमात्मा के घर में प्रवेश कर रही हैं और ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त कर अपना जीवन धन्य बना रही हैं।
लौकिक तथा अलौकिक का संतुलन ही सुखमय जीवन का मंत्र है। हमें लौकिक जीवन का त्याग कर, अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ कर, संयासी नही बनना है ---- हमें तो लौकिक जीवन में रहते अलौकिक बन कर रहना है---घर को स्वर्ग बनाना है।
मैं शिवबाबा का दिल से शुक्रिया कर रही हूं ----मीठे बाबा, प्यारे बाबा, आपका हार्दिक धन्यवाद जो आपने हमें अलौकिक जीवन का वरदान दिया।
🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡
🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱
*_सुख पाने के लिए हम इच्छाओं की कतार लगाएं या आशाओं के अम्बार,_*
*_परंतु_*
*_सुख का ताला केवल और केवल संतुष्टि की चाबी से ही खुलता है।_*
. om shanti
🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
*"सत्य" हमेशा जल में तेल की एक बून्द के समान होता है।*.
*आप कितना भी जल डालें... वह हमेशा ऊपर ही तैरता है।*
*इसलिये सच्चाई और सच्चे !सम्बन्ध हमेशा कायम रहते हैं...!*.
. ओम शान्ति
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀
*दिमाग कचरे का डब्बा नही, जिसमे आप,*
*क्रोध, लोभ, मोह, अभिमान, और जलन रखे,*
*दिमाग एक खजाना है जिसमे आप,*
*प्यार, सम्मान, ज्ञान, विज्ञान, मानवता, दया,*
*जैसी बहुमूल्य चीजे रख सकते है!!*
. ॐ. Shanti
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀
🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️
:
अनमोल वचन :
जीवन एक हवा का झोंका... इक पानी का रेला है। सब कुछ प्यारे,यहा ही रहेगा... जाता हर इंसान अकेला है ।झूठी माया नश्वर काया... चार दिनों का मेला है। सदियों से ही चलता आया... चला चली का खेला है। जितना कर लो
इकट्ठा चाहे... साथ न जाता पैसा धेला है। कुछ न तेरा कुछ न मेरा... सारा जगत झमेला है। कहे ‘भगवान तू मेरे को भज ले... यह सुमिरण की वेला है। सुमिरण से ही होता यह लोक सुखी ... आगे परलोक सुहेला है।
🙏ओम् शांति🙏
💐आपका दिन शुभ होर 💐
🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️🧚🏽♂️
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*16 मई:-*_ गीता में कहा है "तुम मुझे याद करो तो में तुम्हे सब पापो से मुक्त कर दूंगा" ये सिर्फ *परमात्मा* ही कर सकते है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏🏻ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🙏🏻
⌛मीठे बच्चे सारे विश्व के, सर्वधर्म के मनुष्य है, वास्तविक स्वरूप में, आत्मा भाई भाई l यह महत्वपूर्ण बात, जिसके समझ में आई l वही मानव आत्मा, सहज ही, पवित्र बन पाई l ⌛
🚩यह बात अभी तक, जिसके समझ में, नहीं आई l उसकी चल रही है, रावण दुश्मन के साथ लड़ाई l साकार रूप में ब्रह्मा मुख वंशावली ब्राम्हण, ब्रह्माकुमारी, ब्रह्माकुमार, है हम बहन भाई l🚩
⚔️स्वयं भगवान पढ़ाते हैं हमें, सृष्टि के आदि, मध्य, अंत की सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ, पढ़ाई l जिससे 21 जन्मों के लिए, हो रही है हमारी, पदमो की कमाई l जिसको अभी, परमात्मा पिता के, याद और पढ़ाई की, लगन लग गई l ⚔️
☢️उसे लगने लगती है, यह देह और देह की, दुनिया पराई l एक भगवान बाप के, श्रीमत पर चलने की, जिसने हिम्मत दिखाई l उसको भगवान बाप देते हैं, हर रोज, दुआएं और बधाई l यह पतित भ्रष्टाचारी दुनिया है, बड़ी दुखदाई l इसमें राजा हो या प्रजा, सभी के नसीब में है, मेहनत मजदूरी की गधाई l ☢️
💡हम बेफिक्र बादशाहओ को, भगवान बाप देते हैं, दो युगों के लिए, अटल अखंड निर्विघ्न, सदा सुखदाई, राजाई l अभी जिसने, राजयोग की पढ़ाई से, आत्म ज्योति जगाई l वही देह अभिमान के रावण दुश्मन को, दे सकता है, संपूर्ण विदाई l🧎🏻♂️
🛐उस पर बरसती है सदा, खुदा की खुदाई l खुदा से, नहीं हो सकती उसकी, कभी भी जुदाई l🛐
*
*👉मदद करना सीखिये,*
*लाभ के बिना*
*👉मिलना जुलना सीखिये,*
*मतलब के बिना*
*👉जि़न्दगी जीना सीखिये*
*दिखावे के बिना*
*👉मुस्कुराना😊 सीखिये*
*सेल्फी 🤳🏻के बिना और*
*👉प्रभु👆🏻💫पर विश्वास रखिये*
*किसी शंका के बिना*.
Good👆🏻💫🇲🇰🌌night😊
*🌹Happy Buddha Purnima🌹*
*🙏 God Bless You All 🙏*
_____________________
*खुशी उन के पास कभी नहीं आती है जो अपने पास पहले से मौजूद चीजों प्रति शुक्रिया करने से चूक जाते हैं..*
*Happiness will never come to those who fail to appreciate what they already have..*
__________________________
*Health, Wealth, Happiness & Success is our Godly Birthright* (4DQuotes)