अध्यात्म
अनमोल वचन
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
रविवार, 29 मई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..29-05-2022*..🎋
✍🏻इंसानियत आदमी को इंसान बना देती है, लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है। लोग यूँ ही नहीं जाते मंदिरों में पूजा करने आस्था ही तो पत्थर को भगवान बना देती है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻भाग्य बारिश का पानी है, और परिश्रम कुंए का जल, बारिश में नहाना आसान तो है, लेकिन रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते, इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी चीजे आसानी से मिल जाती है, किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी सकते, कर्म ही असली भाग्य है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰
🦋मीठे बच्चे, अब दिल में हो,यही तमन्ना l हमें फिर से अपना, स्वराज्य है पाना l अभी हर पल, हर घड़ी, हर कर्म इंद्रियों को, मालिक बनकर चलाना l जिस रावण ने धोखे से, स्वराज्य और विश्व राज्य छीना l 👧🏻
🧑🏿🦲उस रावण को, योग ज्वाला में है, भस्म करना l जिस देह अभिमान का, मैं आत्मा, दो युगो से गुलाम बना l ज्ञान योग बल से, उस गुलामी से, स्वयं को है मुक्त करना l 🫠
🤗 माया, प्रकृति और जमाना, दिखाएं, कैसा भी रूप अपना l सत्य श्रीमत की, श्रेष्ठ राह, कभी नहीं छोड़ना l मीठे बाबा का, है जो कहना l वही सोचना, बोलना, करना और देखना l☝🏻
🙏🏻 उनकी हर अज्ञा की हो, हर समय पालना l यही है, उस अति प्रिय, प्रियतम से, प्रीत की रीत निभाना l इसमें ही है, सदा और संपूर्ण, कल्याण अपना l जब साथी स्वयं सर्वशक्तिमान, भगवान बाप बना l🦋
😌 फिर किस बात से डरना l सदा वही करना, वैसा ही चलना, जो है उनकी चाहना l अब अपना, कुछ नहीं पुराना l फिर निश्चित है, हर तूफानों को, तोहफा बनना l 😊
🤗 ड्रामा की हर सीन में, सदा मुस्कुराना I अब यही कमाल, हम बच्चों को है दिखाना I फिर दो युगो तक, खुशी के राज्य में, खुशियां ही खुशियां मनाना l😀
👧🏻 भक्ति के दो युगों में, हमारे ही प्रसन्न मूर्तियों की, करके पूजा अर्चना l खुशियां मनाएगा, सारा जमाना l🫠
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
अनमोल वचन :
*जब भी कोई परेशानी --*
*तो यह कभी मत सोचो कि*
*परमात्मा ने यह परेशानी*
*मुझे ही क्यों दी है?*
*यदि इस बात को इस तरह कम*
*देखा जाए कि परमात्मा ने ये कष्ट*
*हमें शायद इसीलिए दिया है,*
*क्योंकि हम दूसरों के *मुकाबले*
*इसका हल बेहतर तरीके से*
*निकाल सकते हैं और*
*इस परेशानी को देखकर*
*कभी घबराएंगे नहीं।*
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*29 मई:-*_ दुःख से भरी इस दुनिया में वास्तविक सम्पति धन नही बल्कि दुवाए और सन्तुष्टता है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏
कहते हैं भगवान हमें *उम्र* के *साल* गिन कर नहीं देता, बल्कि *सांसे* गिन कर देता है। यदि *व्यर्थ* संकल्प व कर्म करेंगे तो सांसें *तेज* चलेंगी और उम्र *कम* होगी और भाग्य भी दुर्भाग्य बनेगा। बल्कि यदि हम *सकारात्मक* संकल्प और कर्म करेंगे तो सांसें धीमी व उम्र बढ़ने के साथ-साथ दुर्भाग्य भी भाग्य में *परिवर्तित* हो जायेगा।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🙏 *ॐ शांति* 🙏
गलतियां करता ही *मनुष्य* है; *गलती* में बने रहना मूर्खता है। आपकी गलतियां आपको अनुभव से समृद्ध बनाती हैं और अनुभव आपको *समझदार* बनाता है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥
अनमोल वचन :
*अगर माली पर विश्वास है तो एक
फूल नहीं मागना चाहिए माली को
ही अपना बना लो। बाकी तो फिर
सारा बगीचा अपना ही है।*
*कहने का अर्थ बिल्कुल साफ
साफ है कि परमात्मा से केवल
परमात्मा की ही मांग करनी
चाहिए । अगर वो परमात्मा ही
अपना हो गया तो फिर किसी
और चीज की मांग ही नहीं
रहेगी।*
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥
Previous article
Next article