नगर के निहाल जैन ने पॉवरलिफ्टिंग में द्वितीय स्थान व बेंच प्रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर के साथ-साथ प्रदेश का नाम किया रोशन
नगर के निहाल जैन ने पॉवरलिफ्टिंग में द्वितीय स्थान व बेंच प्रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर के साथ-साथ प्रदेश का नाम किया रोशन
गोबरा नवापारा(राजिम)
नवापारा के सुभाष चौक के समीप विनोद जैन के पुत्र निहाल जैन ने कलकत्ता में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर नवापारा नगर और प्रदेश का बढ़ाया मान .
नवापारा नगर के सुभाष चौक में रहने वाले 22 वर्षीय निहाल जैन ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता हावड़ा में 22 से 27 मई तक आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे . निहाल ने उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पॉवरलिफ्टिंग में द्वितीय स्थान जबकि बेंच प्रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का गौरव बढ़ाया है .बता दें कि निहाल ने कुछ महीने पहले रायपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया था वही निहाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है . बहरहाल निहाल की सफलता पर नगर के लोगो के साथ साथ सामाजिकजनों व शुभचिंतकों ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।