*94 फीसदी भरा गंगरेल बांध, 14 गेट से छोड़ा जा रहा है महानदी में पानी, सैलानियों की उमड़ी भीड़* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*94 फीसदी भरा गंगरेल बांध, 14 गेट से छोड़ा जा रहा है महानदी में पानी, सैलानियों की उमड़ी भीड़*

 *94 फीसदी भरा गंगरेल बांध, 14 गेट से छोड़ा जा रहा है महानदी में पानी, सैलानियों की उमड़ी भीड़*




जितेंद्र महमल्ला /धमतरी



 जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगरेल बांध के पूरे 14 गेट खोल दिए गए है। डैम में 94 फीसदी तक भर गया है।इसके चलते जल संसाधन विभाग ने डैम के सारे गेट खोल दिए हैं। कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार जल संसाधन, राजस्व और पुलिस विभाग के अमले द्वारा नदी के आसपास के 45 गांवों में पानी छोड़ने संबंधी मुनादी कर सतर्क किया गया है।



धमतरी जिलें में रविवार तड़के करीब 4 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही थी।इसके चलते शहर के कई वार्डों में पानी भर गया है। लोग उस भरे हुए पानी में नाव चलाकर मस्ती करते दिखाई दिए।

शहर की सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भरा हुआ था।दूसरी ओर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. उधर नगरी क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है.मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिले में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई है।


शाम 7 बजे की स्थिति


आवक-33234 क्यूसेक


जावक- 14 गेट से 10290 क्यूसेक


लेवल-348.25 मीटर


लाईव पानी-25.58 टीएमसी


कुल पानी--30.652 टीएमसी

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads