*कलेक्टर के निर्देश पर वंदना ग्लोवल ने शुरू किया पौधारोपण अभियान,दस हजार पौधे रोपने का लक्ष्य* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कलेक्टर के निर्देश पर वंदना ग्लोवल ने शुरू किया पौधारोपण अभियान,दस हजार पौधे रोपने का लक्ष्य*

 *कलेक्टर के निर्देश पर वंदना ग्लोवल ने शुरू किया पौधारोपण अभियान,दस हजार पौधे रोपने का लक्ष्य*



    सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

नवागत कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के दिशा निर्देशों का ओधोगिक क्षेत्र में भी असर देखने को मिल रहा है सिलतरा के वंदना ग्लोवल फेक्ट्री प्रबंधन ने भी शनिवार से पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है ।

    सिलतरा मांढर के बीच वंदना ग्लोबल ने बीते साल भी प्लांटेशन किया था जिसमे दस हजार पौधे रोपे गए थे इस साल कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के दिशा निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए फेक्ट्री प्रबंधन ने समुचित रखरखाब की व्यवस्था बनाकर शनिवार से पूधारोपण अभियान शुरू किया कंपनी के डायरेक्टर निर्मल चौधरी ने बताया कि इस साल दस हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है शनिवार को आयोजित पौधारोपण अभियान में डायरेक्टर निर्मल चौधरी के अलावा कंपनी के वाइस प्रसिडेंट गोविंद अग्रवाल,सिलतरा सरपंच रामकुमार वर्मा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय की प्राचार्या श्रीमति अग्रवाल एवं स्कूली छात्र छात्राएं सामिल हुए और पौधारोपण किया.....जिस तरह से वंदना ग्लोबल जैंसी बड़ी ओधोगिक इकाई वृक्षारोपण की ओर ध्यान दे रही है यदि अन्य सभी फैक्ट्रियां आसपास गांवों में रखरखाब कई व्यवस्था बनाकर पौधारपन करें संतो भविष्य में इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads