अध्यात्म
अनमोल वचन
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार (चिन्तन)
शनिवार, 23 जुलाई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..23-07-2022*..🎋
✍🏻प्रकृति ने दो ही रास्ते दिए हैं। या तो देकर जाये या छोड़कर जाएँ, साथ ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिये सदैव प्रसन्न रहें।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻सबको साथ लेकर चलिये, मगर कभी अकेले भी चलना पड़े तो डरिये मत क्योंकि समस्या, श्मशान, शिखर एवं सिंहासन पर इंसान हमेशा अकेला ही होता है जिस दिन से आपने दूसरों की गलती ढूँढना छोड़ दिय़ा समझो उस दिन से आपने शांति का एहसास करना शुरू कर दिया।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*23 जुलाई:-*_ अनजाने में किये गए अच्छे और बुरे कर्मो का फल भी मिलता है इसलिए हर बार कर्म को सोच कर करे।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अनमोल वचन :
*एक बार अपनी कामनाओं - इच्छाओं की निगरानी करो। तुम स्वार्थ और परमार्थ,भोग और मोक्ष एक साथ चाहते हो ? सम्भव है ऐसा ही हो। परन्तु तुम्हारे चित्त में जो परमार्थ प्राप्ति की उत्कट इच्छा का अभाव है वह तो तुम्हारी दुर्बलता ही है।उसे निकालने के लिए तत्पर हो जाओ।*
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏 *ॐ शांति* 🙏
यदि आप यह मानते हैं कि आप कोई *कार्य* कर सकते हैं... तो संभवतः आप कर सकते हैं। यदि यह सोचते हैं कि आप *नहीं* कर सकते, तो आप सुनिश्चित रूप से नहीं कर सकते। *विश्वास* वह स्विच है जो आपको आगे बढ़ाता है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰
🛐मीठे बच्चे तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे रे मेरा, यह अनेक जन्मों से गाते आए हो, भक्त बनकर l अब मैं आया हूं, जिस को पुकारा तुमने, भगवान, अल्लाह, गॉड, खुदा, ईश्वर कहकर l 🌝
🌎अभी श्रेष्ठ कर्म करो, एक मेरी श्रीमत पर l क्यों जी रहे हो घुट घुटकर, मोह ममता का, बोझ उठाकर l कल जाना है तुमको, मेरे साथ उड़कर l यहां का सब कुछ, यहीं पर छोड़कर l〽️
📵 अभी देह और दुनिया से, हो जाओ बेगर I मैं महाकाल आया हूं, सभी आत्माओं को, अपने साथ ले जाऊंगा, अपने असली मुक्तिधाम घर l सूर्य, चांद, सितारों से भी ऊपर l 🌞
☢️अभी इस अंतिम जन्म के,अंतिम समय को,सफल कर l एक मुझसे, प्रीत जोड़कर l अपने पाप कर्मों का बोझ, भस्म कर l एक मेरी याद में रहकर l कयामत से पहले, यह कमाल कर l 👏🏻
🇲🇰मुझ खुदा को, पहचानकर I मैं खुदा, खुद आता हूं, तुमसे मिलने, इसी समय पर I 5000 वर्षों से, मुझसे दूर रहे हो, 84 जन्म लेकर l अब मुझसे, जन्नत ए जहान की जागीर ले लो, मेरा बनकर l 🚼
🌲फिर से जब आओगे,इस दुनिया में लौटकर l 21 जन्मों तक राज्य करोगे, सारे विश्व पर l💪🏻
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
अनमोल वचन :
*"लोभ जैसी कोई आग नहीं है, घृणा जैसी कोई अपराध नहीं है, अलगाव के समान कोई दुःख नहीं है, दिल की भूख जैसी कोई बीमारी नहीं है, और स्वतंत्रता के आनंद जैसा कोई आनंद नहीं है। स्वास्थ्य, संतोष और विश्वास आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है, और स्वतंत्रता आपका सबसे बड़ा आनंद है। भीतर देखो। शांत रहो। भय और मोह से मुक्त, मार्ग में जीने के मधुर आनंद को जानो।"*. ओम शान्ति
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Previous article
Next article