आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..15-07-2022*..🎋


✍🏻स्वाद और विवाद को छोड़ देना चाहिए, स्वाद छोड़ो तो शरीर को फायदा, विवाद छोड़ो तो सबन्ध को।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥

✍🏻जो सफर की शुरुआत सत्संग से करते हैं। प्रभु उनके जीवन में खुशियों के रंग भरते हैं। जो सफर की शुरुआत सेवा से करते हैं, उनके चेहरों पर खुशियों के फूल खिलते हैं। और जो सफर की शुरुआत सिमरण से करते हैं, वो प्रभु के पावन चरणों में रहते हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*15 जुलाई:-*_ विनाश का मतलब ये नहीं के दुनिया में कुछ भी नहीं रहेगा, विनाश मतलब है यह कलयुगी दुनिया सतयुगी दुनिया में बदल जायेगी।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰

🙏 *ॐ शांति* 🙏

एक सच्चा *शुभचिंतक* वह है.... जो आपके सामने आपकी कमजोरियों के बारे में बात करता है और दूसरों के सामने आपकी *योग्यताओं* के बारे गर्व से बात भी करता है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

♻️🌻♻️🌻♻️🌻♻️🌻♻️

अनमोल वचन :
*जरूरी नही की*
  *जिनमे सांसे नही वो ही मुर्दा है*,
     *जिनमें इंसानियत नहीं वो*
       *वो कौनसा जिंदा हैं*..          

🙏ओम् शान्ति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

♻️🌻♻️🌻♻️🌻♻️🌻♻️
🙏 *ॐ शांति* 🙏

जब *आत्मा* में शक्ति कम होती है तो वह *अतीन्द्रिय* आनंद को खो देती है और *इन्द्रियों* से आनंद लेने की कोशिश करती है, क्योंकि आनंद आत्मा का *निजी* गुण है, पर हमें याद रखना चाहिये कि इन्द्रिय आनंद *सदाकाल* नहीं रहता। अविनाशी आनंद तो अतीन्द्रिय है उसे बढ़ाने के लिये सात्विक दिनचर्या बना कर परमात्मा से संबंध जोड़ना *अनिवार्य* है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰

💐मीठे बच्चे दो युगों से तुम्हें, देह अभिमान के, डाकुओं ने लूटा l बहुत ही मारा पीटा, जीवन हो गया, दुखी खट्टा l बहुत दर्द दिया तुम्हें, लगाकर विकारों का कांटा l 🎄

🪸 विकारों के वश होकर, करने लगे पाप कर्म खोटा l इससे हेल्थ वेल्थ हैप्पीनेस, सब कुछ  छुटा l सत्य आत्म स्वरूप को भूल, बन गए, देह अभिमानी झूठा l तभी से, भाग्य हमारा, हमसे रूठा l 🌳

🦅रावण के डाकुओं ने, हीरे मोती सोने के साथ-साथ, हमारी पवित्रता सुख शांति और चरित्र को लूटा l बाकी खजानों से ज्यादा, चरित्र का खजाना मिटने से, हर मानव आत्मा, कमजोर दुखी होकर टूटा l 🦍

🍁अब परमात्मा पिता ने कहा, अति प्यारा, अति लाडला, आत्मा है तू, मुझ भगवान बाप का बेटा l रावण की इस दुनिया को मिटाकर, तुम्हारे लिए बना रहा हूं मैं, पावन, सुंदर, स्वर्णिम संसार छोटा l 🌎

☀️मीठे बच्चे अब अपने अंदर बसे हुए, विकारों के डाकुओं को, योग अग्नि से मिटा, ज्ञान के बल से हटा l तभी बनोगे देवी देवता, पावन, शीतल, मीठा l🕊️


🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰

💐मीठे बच्चे दो युगों से तुम्हें, देह अभिमान के, डाकुओं ने लूटा l बहुत ही मारा पीटा, जीवन हो गया, दुखी खट्टा l बहुत दर्द दिया तुम्हें, लगाकर विकारों का कांटा l 🎄

🪸 विकारों के वश होकर, करने लगे पाप कर्म खोटा l इससे हेल्थ वेल्थ हैप्पीनेस, सब कुछ  छुटा l सत्य आत्म स्वरूप को भूल, बन गए, देह अभिमानी झूठा l तभी से, भाग्य हमारा, हमसे रूठा l 🌳

🦅रावण के डाकुओं ने, हीरे मोती सोने के साथ-साथ, हमारी पवित्रता सुख शांति और चरित्र को लूटा l बाकी खजानों से ज्यादा, चरित्र का खजाना मिटने से, हर मानव आत्मा, कमजोर दुखी होकर टूटा l 🦍

🍁अब परमात्मा पिता ने कहा, अति प्यारा, अति लाडला, आत्मा है तू, मुझ भगवान बाप का बेटा l रावण की इस दुनिया को मिटाकर, तुम्हारे लिए बना रहा हूं मैं, पावन, सुंदर, स्वर्णिम संसार छोटा l 🌎

☀️मीठे बच्चे अब अपने अंदर बसे हुए, विकारों के डाकुओं को, योग अग्नि से मिटा, ज्ञान के बल से हटा l तभी बनोगे देवी देवता, पावन, शीतल, मीठा l🕊️



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads