BREAKING NEWS-धनकुल स्टील में फिर हादसा श्रमिक की मौत
BREAKING NEWS-धनकुल स्टील में फिर हादसा श्रमिक की मौत
सुरेन्द्र जैन/धरसींवा
उद्योग क्षेत्र सिलतरा की फेस 2 में स्थित धनकुल स्टील में बीती रात फिर हादसा हो गया कंपनी के अंदर एक श्रमिक को कंपनी के काम मे लगे हाइवा वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई... सूचना मिलते ही मृतक के गांव के लोग फैक्टरी पहुच गए हैं एवं मजदूरों ने कंपनी में हड़ताल कर दी है फैक्टरी के गेट सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।
मजदूरों ने बताया की मृतक भानु राम दिवाकर उम्र 35 वर्ष रोजाना की तरह ड्यूटी पर आया था उसकी नाइट ड्यूटी थी इसी दौरान देर रात जब वह फैक्ट्री में काम कर रहा था तभी कंपनी के हाईवा ने उसे रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत.....घटना से आक्रोशित मृतक मजदूर के साथी आज काम करने फेक्ट्री के अंदर नहीं गए उनकी मांग है कि उन्हें इंसाफ दिया जाए मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे इस घटना से अनाथ हो गए हैं उनकी परवरिश कैसे होगी उचित मुआवजा दिया जाए परिवार को पेंशन दी जाए....ज्ञात रहे कि पिछले दिनों इसी घनकुल स्टील में जेसीबी का टायर हवा भरते वक्त ब्लॉस्ट होने से दो श्रमिको की मौत हुई थी उसके बाद लोहा ऊपर गिरने से एक अन्य श्रमिक की मौत हुई थी और अब यह घटना करीब डेढ़ दो माह के भीतर चार श्रमिको की दर्दनाक मौत ओधोगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा में घोर लापरवाही की तरफ इशारा कर रही है......
मजदूरों के मुताबिक उन्हें 12 घण्टे की मजदूरी भी मात्र 300 रुपये दी जाती है और ईएसआईसी भी नहीं कटता...