-बरसते पानी मे तोड़ा अतिक्रमण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

-बरसते पानी मे तोड़ा अतिक्रमण

 -बरसते पानी मे तोड़ा अतिक्रमण



सुरेन्द्र जैन/धरसींवा

-


स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को धरसीवा की कूँरा नगर पंचायत का बेजा कब्जा हटाकर शासकीय भूमि को मुक्त कराया इस दौरान एक पक्की दुकान के अतिक्रमण को लेकर भारी गहमा गहमी हुई उसे तोड़ने की मांग को लेकर अध्य्क्ष पार्षद व कुछ ग्रामीणो ने सड़क अवरुद्ध कर नारेबाजी की वहीं दूसरी ओर जिस पक्की दुकान को तोड़ने की मांग की जा रही थी ।





उन्होंने आरोप लगाया कि  एकमात्र उनकी दुकान तोड़ने अभियान चलाया जा रहा है जबकि यहां सैंकड़ों अतिक्रमण हैं उन्हें नहीं तोड़ा जा रहा.....तहसीलदार ने बताया कि नगर पंचायत के प्रस्ताव पर ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है अभी दो तीन अतिक्रमण हटाकर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है......इधर नगर पंचायत के सामने रास्ता जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे अध्य्क्ष व पार्षद ने कहा कि जिस जगह  दुकाने बनाना है वहां भीम देवांगन की होटल है जिसे प्रशासन नहीं तोड़ रहा......हालांकि तहसीलदार श्री गुप्ता ने बताया कि उसे तोड़ा जा रहा है......इधर होटल मालिक भीम देवांगन की बुजुर्ग मां और बहिन ने नगर पंचायत प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि अकेले उनकी दुकान तोड़ने अभियान चलाया जा रहा है यह  होटल उनके परिवार के दर्जन भर सदस्यों की रोजी रोटी का साधन है बीस साल पहले यहां घुरुआ था घुरुआ की सफाई कर उन्होंने होटल बनाई.....कोरोना काल मे दाने दाने को मोहताज रहे अब जैंसे ही परिवार चलाने लगे तो लोग उनकी दुकान के पीछे पड़ गए जबकि यहां कूँरा में सैंकड़ो अतिक्रमण हैं यदि तोड़ना है तो सभी का तोड़े...



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads