कल्पतरु अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज संस्थान मण्डला के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
कल्पतरु अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज संस्थान मण्डला के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
मण्डला
कल्पतरु अभियान के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मंडला के द्वारा यातायात पुलिस थाना मंडला में वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन, यातायात थाना प्रभारी भ्राता सुभाष बघेल सहित पुलिसकर्मी,जिला विधिक सहायता अधिकारी भ्राता विजय कुमार खोब्रागडे साथ में भ्राता मनीष मिश्रा एवं ब्रह्माकुमार भाई बहने उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने बताया कि "आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर" प्रोजेक्ट के अंतर्गत कल्पतरूह अभियान का कार्यक्रम पूरे देश भर में किया जा रहा है यह कार्यक्रम 5 जून से शुरू किया गया है और 25 अगस्त तक किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में मण्डला में भी वृक्षारोपण के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है।
सभी ने यातायात पुलिस थाना के परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके बाद सभी को ब्रह्माकुमारीज की मासिक ज्ञानामृत पत्रिका भेंट की।