सांसे हो रही कम पेड़ लगाए हम, नवापारा नगर में वृहद वृक्षारोपण
सांसे हो रही कम पेड़ लगाए हम, नवापारा नगर में वृहद वृक्षारोपण
नवापारा( राजिम)
–हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड क्रमांक - 01 आज दिनांक 24/07/2022, दिन - रविवार को हाउसिंग बोर्ड के नागरिक राष्ट्रीय सेवा योजना फूलचंद महाविद्यालय, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय नवापारा, हाउसिंग बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमें सैकड़ों पौधों का पौधा रोपण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से आम, सीताफल, जामुन, कटहल, अशोक, गुड़हल, नीम, बरगद, पीपल, गुलमोहर रोपित किया गया I डॉ. आर. के. रजक नगर ब्रांड अम्बेसडर एवं कार्यक्रम अधिकारी, अनीता तिवारी के नेतृत्व में चित्रोत्पला हाउसिंग बोर्ड सोसायटी नवापारा के आग्रह पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।डॉ. सी. एल. साहू ने क सबहा की वृक्ष हमारे जीवन का मुख्य आधार है उनका संरक्षण संवर्धन सभी का दायित्व है हजारों वर्षों तक जीवित रहने वाले वृक्ष हमारे कई पीढ़ियों को जीवन प्रदान करते हैं इस हेतु वृक्ष अवश्य लगाएं इस कार्यक्रम में स्कूल एवं महाविद्यालय के स्वयं सेवको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वयं सेवको ने एक रैली के माध्यम से कॉलोनी में निवासरत नागरिको को पेड़ो के महत्व को बताया । साथ ही घर घर जाकर स्वछता का पाठ पढ़ाया।
इस कार्यक्रम में डॉ आर. के. रजक ने कहा की वृक्ष का संरक्षण करें, हरे भरे वृक्षों की कटाई रोकना चाहिए, वृक्ष हमारे जीवन का आधार है प्रकृति ने हमें नि:शुल्क उपहार के रूप में हमें दिया है हम अपने दायित्वों को समझे।
इस गरिमामयी कार्यक्रम मेंचित्रोत्पला हाउसिंग बोर्ड सोसायटी श्री सुधीर केस, पीएल साहू, मनमोहन सिन्हा, जुगल साहनी, लोकेश, रोहित सोनकर, विनोद साहनी, तरुण साहू, बबला इंगले, तिलक साहू, ईश्वर साहू, सोनू साहू, गुलाब साहू, सहित विद्यालय एवं महाविद्यालय के 49 स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
कॉलोनी के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया , सचिव जयंत पारकर, मनमोहन सिन्हा ने कार्यक्रम पर आभार प्रदर्शन किया।