211 बटालियन Crpf कैम्प , थनौद , के जवानो को बाँधी दिव्यांगों ने राखी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

211 बटालियन Crpf कैम्प , थनौद , के जवानो को बाँधी दिव्यांगों ने राखी

     211 बटालियन Crpf कैम्प , थनौद , के जवानो को बाँधी  दिव्यांगों ने राखी   



थनौद(नवा रायपुर )

 211 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल , थनौद , नया रायपुर ( छ.ग ) के कैम्प परिसर में आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव एवं भाई बहन के निश्चल एंव अगाध प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के प्रति प्यार एवं उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से श्री संजीव रंजन , कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में संकल्प सेवा संस्थान , राजिम के दिव्यांग बच्चो एवं बालिकाओं के साथ रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे दिव्यांग बच्चों एंव बालिकाओं द्वारा कैम्प परिसर में उपस्थित जवानों के कलाई पर राखी बांधी गई ।



 उक्त आयोजन का औपचारिक शुभारंभ करते हुए श्री संजीव रंजन , कमाण्डेन्ट 211 वीं वाहिनी ने दिव्यांग बच्चो एव बालिकाओ का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्ति शरीर से नही मन से दिव्यांग होता है । दिव्यांग व्यक्ति जो मन में ठान लेता है वह अपने जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करके समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन सकता है , जिसका कई जीवंत उदाहरण हमे देखने को मिले हैं श्री संजीव रंजन कमाण्डेन्ट ने उपस्थित दिव्यांगों को प्रेरित करते हुए बताये कि वे दृढता एंव साहस के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का मन बनाये चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो या अन्य कोई व्यवसायिक क्षेत्र हो दिव्यांगों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनाये चलाई जा रही है उसका भी सही प्रकार से लाभ लिया जा सकता है , इसके अलावा विभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांगो को अलग से कोटे निर्धारित किये गए है जो सरकार द्वारा दिये गए पात्रता / शर्तों को पुरा कर उसका भी लाभ लिया जा सकता है । उक्त समारोह में श्री नीरज कुमार , उप कमाण्डेन्ट , श्री संतोष कुमार सुमन सहा कमाण्डेन्ट संजीव कुमार भोइ . सूबेदार मेजर निशांत चौधरी निरीक्षक एवं कैम्प परिसर में उपस्थित 211 बटालियन के सभी जवान शामिल हुए । अंत में श्री संजीव रंजन कमाण्डेन्ट द्वारा संकल्प सेवा संस्थान , राजिम के दिव्यांगो का मनोबल को बढाये रखने के लिए निकट भविष्य में उनके आश्रम में आते रहने के आश्वासन के साथ समारोह की समाप्ति की गई एवं उक्त आयोजन के लिए संकल्प सेवा संस्थान , राजिम के संचालिका श्रीमति सुनिता साहू द्वारा 211 वी वाहिनी केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल को आभार व्यक्त किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads