आईएसबीएम विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण



तेजस्वी /छुरा-

आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। रिमझिम बारिश के बीच निर्धारित समय प्रातः आठ बजे विश्वविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया,तत्पश्चात राष्ट्र गान किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के 75 वर्षों में देश ने विभिन्न क्षेत्रों में किर्तिमान स्थापित किया है, बावजूद इसके अभी भी सामाजिक कुरीतियां  तथा भ्रष्टाचार विकास के मार्ग में बाधक है।




अधिष्ठाता,छात्र कल्याण ने कहा कि आज की रिमझिम बारिश आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बना दिया है। अनगिनत राष्ट्र भक्तों के तपस्या और बलिदान से देश ने से वह स्वतंत्रता प्राप्त किया था। हिंदी के प्राध्यापक ने आजादी की लड़ाई में भाषाई महत्व पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने स्वरचित देशभक्ति गीत एवं कविता प्रस्तुत किए। अकादमिक अधिष्ठाता द्वारा जय हिन्द के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, एनसीसी तथा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads